24 घण्टे के अंदर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर. दिनांक-29/10/2021 के रात्रि में पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने की नियत से उसके घर में घुसकर मारपीट कर बलपूर्वक पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया है, बाद घटना को अंजाम देकर फरार हो गया, की रिपोर्ट पर थाना कोनी में अपराध क्रमांक-295/2021 धारा-450, 323, 376 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , शहर उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक , सरकण्डा स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोनी निरीक्षक सुनील कुमार कुर्रे के नेतृत्व में आरोपी विजय पटेल की संभावित स्थानों पर लगातार पतासाजी की जा रही थी, इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि आरोपी विजय पटेल सीपत चौक के पास घुम रहा है, की सूचना पर आरोपी विजय पटेल को दबिश देकर घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।