रतन लाल डांगी के कंधे में दंड, तलवार और स्टार लगा

बिलासपुर. बिलासपुर रेंज के प्रभारी आईजी रतन लाल डांगी के कंधे में दंड, तलवार और स्टार लग गया है। राज्य शासन ने आदेश जारी कर पूर्णकालिक आईजी बना गए। ये पद बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को मिलता है। आईजी रतन लाल डांगी के कंधे पर स्टार, दंड, और तलवार लगने से पूर्ण रूप से आईजी की जिम्मेदारी मिल गई है। इसके पहले राज्य शासन ने उन्हें सरगुजा प्रभारी आईजी बनाकर बिलासपुर जिले की जिम्मेदारी दिए थे। प्रभारी आईजी के रूप में भी उन्होंने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। आईजी डांगी बिलासपुर जिले की जिम्मेदारी संभालने के बाद पुलिसिंग में कसावट आई है। रेंज के सभी पुलिस अधिक्षकों को अपराध पर रोकने समेत आम जनता के साथ सामान व्यवहार करने के निर्देश दिए हैं। लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए स्वयं जनदर्शन ले रहे हैं। जिससे अपराधियों पर लगाम लग गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!