May 3, 2024

कोरोना काल का जमकर उठाया जा रहा फायदा, शहर में कालाबाजारी शुरू

बिलासपुर/अनिश गंधर्व.कोरोना काल का फायदा उठाते हुए शहर के व्यापारी एक बार फिर से कालाबाजारी करने में जुट गए हैं। रोजमर्रा उपयोग में आने वाले सामानों को व्यापारी स्टाक कर लिये है। थोक व्यापारी राशन सामाग्री के अलावा खासकर गुटखा पान मसाला के सामानों की कालाबाजारी कर रहे है, प्रशासनिक कार्यवाही नहीं होने के कारण ये व्यापारी खुलकर सामानों का रेट बढ़ा रहे हैं। कोरोना काल में आम जन जीवन पर खतरा मंडरा रहा है लेकिन व्यापारी इसका भी फायदा उठाने में पीछे नहीं हट रहे हैं। आलम यह है कि अभी से गुटखा पान मसाला के सामानों का रेट जबरिया बढ़ा लिया गया है। छोटे व्यापारी ज्यादा पैसे में बाजार सामान लाकर उसे और भी ज्यादा कीमत पर खुलेआम बेच रहे हैं। शाम सात बजे के बाद बंद दरवाजे से तो मनमाना दाम लिया जा रहा है। शासन प्रशासन द्वारा सड़कों पर ठेला लगाकर कारोबार करने वालों पर सख्ती बरती जा रही है लेकिन बड़े व्यापारियों के गोदामों में झांकने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। ऐसा लगता है कि सब कुछ सेटिंग कर लिया गया है जैसे ही लॉक डाउन की सूचना मिलेगी ये व्यापारी दिन दुगना और रात चौगुना कमाने में जुट जाएंगे।
रोटी-कपड़ा और मकान के बिना हर व्यक्ति का जीवन नर्क के बराबर है। कोरोना काल में खासकर प्रशासन द्वारा इन्हीं मूलभूत की सुविधाओं को उपलब्ध कराने पहल की जाती है ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न मरे। इधर मुनाफा खोरी करने वाले व्यापारी सामानों की कमी बता रहे हैं। खाने का तेल से लेकर हर सामान के दर में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। लोग ज्यादा पैसे देकर सामान खरीदने को मजबूर है। देश में एक ओर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है, लोग संक्रमित हो रहे हैं, रोजाना अस्पतालों में मौतें भी हो रही है तो दूसरी और शादी विवाह का सीजन भी करीब है। लोग भारी संख्या में खरीददारी करने पहुंच रहे हैं। इधर व्यापारियों का कहना है कि कोरोना काल में ज्यादातर परिवहन का कार्य ठप्प पड़ा है, माल नहीं आ पा रहा है का रोना रोकर लोगों को अनाप-शनाप दरों पर सामान बेच रहे हैं। मजबूरी में लोग खरीद भी रहे हैं, उन्हें यह भी कहा जा रहा है आज जिस रेट में मिल रहा है ले लो वरना कल इसके दाम और भी बढ़ जाएंगे। व्यापारियों द्वारा खुलेआम लूट खसोट किया जा रहा है जिला प्रशासन के आला अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं।

पान मसाला सामानों के बढ़े रेट
जिले में पान मसाला सामानों की भारी खपत होती है। व्यापारी सामानों को स्टाक कर लिये हैं और अभी से ज्यादा कीमत पर सामान बेच रहे हैं। इन व्यापारियों को अच्छी तरह से मालूम है कि देर सवेर शासन द्वारा लॉकडाउन के आदेश जारी कर दिये जाएंगे इसके बाद दोगुने और चौगुने दामों पर सामानों की आराम से कालाबाजारी कर लेंगे। पिछले लॉकडाउन के दौरान पांच रूपये के गुटखे को 20 रुपये तक बेचा गया था। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद भी जिला प्रशासन के आला अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं जिसके चलते कालाबाजारी करने वाले व्यापारियों के हौसले बुलंद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आज ही के दिन आर्यसमाज की स्थापना की गई थी, जानें आज का इतिहास
Next post भाजयुमो उत्तर मंडल के संस्कार सोनी को मिली प्रचार-प्रसार प्रमुख की जिम्मेदारी
error: Content is protected !!