मारपीट कर हत्या का प्रयास करने वाले फरार आरोपी को रतनपुर पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार।

बिलासपुर . मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी नितेश कहरा निवासी कहरापारा रतनपुर का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 06/11/2023 को शाम लगभग 07:00 बजे प्रार्थी अपने दोस्त उद्धव बरिहा, संजय सिदार, उदित आर्मो के साथ दुलहरा तालाब पार्टी मना रहे थे। वहीं पास में कुछ अन्य लोग भी पार्टी बना रहे थे वे लोग उत्तेजित होकर प्रार्थी व उसके दोस्त के पास आये और हमे गाली क्यों दे रहे हो बोलते हुये, प्रार्थी व उनके साथियों को अश्लील गाली गलौच करने लगे, जिन्हे प्रार्थी के दोस्त उदित आर्मो उर्फ लाला के द्वारा गाली देने से मना करने पर दुर्गेश साहू, राजू यादव व अन्य लोगों के द्वारा जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का व लात से मारपीट कियें हैं तथा हत्या करने की नीयत से वहीं पास में रखे चाकू से उदित के पेट व सीने में जानलेवा हमला कर दिये, जिससे आहत उदित बेहोश होकर वहीं गिर गया। तब प्रार्थी के अन्य दोस्तों के द्वारा बीच बचाव करने पर दुर्गेश, राजू व उनके अन्य साथी वहाँ से फरार हो गये, आहत को रतनपुर अस्पताल लाया गया जहाँ से बेहतर उपचार के लिये बिलासपुर रिफर कर दिया, प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना के श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर के दिषा निर्देष व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) कोटा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा टीम गठित कर 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था तथा 01आरोपी फरार था जिसकी पता तलाश की जा रही थी, कि आज दिनांक को मुखबिर सूचना पर फरार आरोपी अमित केवट उर्फ पंडा को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त स्टील के चाकू को जप्त किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध सिद्ध पाए जाने से आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!