August 14, 2025
मातृछाया सेवा भारती में राशन सामग्री का किया गया वितरण
बिलासपुर. लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल,लायंस क्लब बिलासपुर लक्ष्य, डिवाइन हुंमिनिटी और पतंजलि योग समिति के सयुंक्त तत्वाधान मे मातृछाया सेवाभारती कार्यालय कुदुदंड में आज दिनांक 13.08.25 को मासूम शिशुओं के पोषण हेतु राशन सामग्री एवम उनके जरूरत की अन्य सामग्री का वितरण किया गया। लायंस क्लब कैपिटल इसी प्रकार मासूम शिशुओं की सेवा के लिए ततपर रहेगा। यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा है।
कार्यक्रम 4 बजे से 5 बजे के मध्य सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के डायरेक्टर- लायन संतोष आचारी थे।
इस अवसर पर कैपिटल के अध्यक्ष एम जे एफ लायन डॉ लव श्रीवास्तव, क्लब के संरक्षक एवम चार्टर लायन एम जे एफ लायन डॉ के के श्रीवास्तव, लायन सुबोध नेमा, लायन नरेंद्र साहू, लायन सचिन निगम, लायन अमित झा एवम अन्य सेवा भारती के पदाधिकारीगण एवम अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।