रविंद्र सिंह ने किया मितानिनों का सम्मान

बिलासपुर. मितानिन दिवस के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह ने मितानिनों का सम्मान श्रीफल व शाल भेटकर किया। वही सब को पुष्प गुच्छ देकर मितानिनों का मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर श्री सिंह जी ने कहा कि मितानिन हर क्षेत्र में सेवा देती है। बच्चों का स्वास्थ्य व देखभाल हो या महतारीयो का हक व सेवा की बात हो हमेशा मितानिन तत्पर रहती हैं । कोरोना कार्यकाल में इनकी सेवा का जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है । लगातार सेवा देकर समाज को मजबूती प्रदान करने का काम करती है।मितानिन उनका सम्मान एक दिन ना कर हम सभी को हमेशा करना चाहिये। इस अवसर पर श्रीमती संजू बेगम क्षेत्र समन्वयक सावित्री दुबे मितानिन प्रशिक्षिका शिल्पा पांडे मितानिन प्रशिक्षिका कल्पना नाईक मितानिन प्रभा चौहान मितानिन ज्योति थुल मितानिन सहित दर्जनों मितानिनो का आज सम्मान बिलासपुर नगर निगम के वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह व उनके साथियों के द्वारा किया गया। इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज सेवक रामू शुक्ला चंद्रहास शर्मा उत्तम चटर्जी शिवा मुदलियार विजय दुबे किशोरी लाल गुप्ता चंद्रहास केशरवानी राघवेंद्र सिंह प्रशांत पांडे बबलू केसरवानी संजय दवे ओम प्रकाश शर्मा केशव गोरख संगीत मोईत्रा राहुल दुबे दीपक मजूमदार गुड्डू चंदेल संदीप मिश्रा छोटू बर्डे दिलीप साहू दिनेश मुदुलियार राजेश साहू पीयूष अग्रवाल विक्की नानवानी अजय तिवारी राजेश जोसेफ विजय तिवारी योगेश पिल्ले अजय गोस्वामी राकेश केसरी मृत्युंजय तिवारी विपिन मिश्रा मुकेश दुबे रितिक सिंह नीटु परिहार राज चौहान संजय यादव संजय शुक्ला सनी चौहान हरीश चेलकर जावेद खान पप्पू बिष्ट यश सिंह उदय गंगवानी शकील भाई विक्रम ध्रुव अब्दुल खालिद नरेंद्र सिंह प्रमोद श्रीवास आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!