November 23, 2024

रविंद्र सिंह ने चौथा नेशनल योगासन स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों को प्रशंसनीय पत्र देकर किया सम्मानित

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह के द्वारा चौथा नेशनल योगासन स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों को प्रशंसनीय पत्र देकर सम्मानित किया गया । चौथा नेशनल योगासन स्पोर्ट्स गेम में विभिन्न राज्य के लोग शामिल हुए जिसमें छत्तीसगढ़ असम उड़ीसा उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र दिल्ली गुजरात सभी राज्य के योग से जुड़े खिलाड़ी शामिल थे । जिसमें छत्तीसगढ़ के 18 बच्चे भाग लिये थे । बेहतर प्रदर्शन के बाद 5 बच्चों को पदक से वहाॅ नवाजा गया । वही छत्तीसगढ से योग कोच प्रीति बाला आङील को योग्य रत्न से सम्मानित किया गया । वहां से वापसी के बाद बिलासपुर में योग से जुङे खिलाङी छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविंद्र सिंह जी से कार्यालय में भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किए । रविन्द्र सिंह जी ने सभी योग से जुङे बच्चों को आज प्रशंसनीय पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ से कोच प्रीति बाला आङिल शालू मेश्राम पायल कश्यप रेनु लोधी महेंद्र मेश्राम बनिता प्रधान रोशनी श्रीवास भावना सोनी मनुप्रिया वर्धन रिकी मानिकपुरी वैष्णवी सोनी अंजली यादव मनीषा पाल अंजली गरुण लिना यादव पारुल पदम वार आदर्श यादव हिमांशु केवट तृप्ति शांडिल्य सहित योग से जुड़े खिलाड़ी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में पत्रकार और उनके परिजनों ने उठाया लाभ
Next post चित्र प्रदर्शनी संविधान की आत्मा को प्रस्तुत करती है : प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल
error: Content is protected !!