सीपत क्षेत्र के सोठी गांव से हो रही कच्ची शराब की खुलेआम तस्करी
बिलासपुर/अनिश गंधर्व. सीपत क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में खुलेआम कच्ची शराब की तस्करी की जा रही है। पुलिस और आबकारी विभाग की मेहरबानी से ये सब हो रहा है। सीपत थाने के कुछ चिन्हांकित पुलिस कर्मचारी हफ्ता वसूली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में शराब बिक्री की जा रही है। छोटे-बड़े सभी गांजा और कच्ची शराब की लत में बर्बाद हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि गांवों के सरपंच के माध्यम से थाने के कर्मचारी शराब बेचने वालों को रंगे हाथों पकड़ लेते हैं और फिर रास्ते में सौदा कर उन्हें छोड़ देते हैं।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में निजात अभियान चलाया जा रहा है, बकायदा सभी थानों में नशा विरोधी पोस्टर चस्पा किया गया है। लेकिन पुलिस के नामी कर्मचारी ही पुलिस अधीक्षक के इस फरमार को दर किनार करते हुए अवैध कारोबार में लिप्त हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कानून व्यवस्था का मजाक बनाने वाले सबसे पहले उन पुलिस कर्मचारियों की सबक सिखाने की जरूरत है जो नशे के कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं। सोठी गांव में रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि गांव में रोजाना हजारों रूपये का कच्ची शराब बेचा जाता है। पुलिस थाने में हफ्ता पहुंचाने के बाद शराब बेचने वाले कोचिया शिकायत करने वाले ग्रामीणों को उल्टे फंसा देने की धमकी भी दे रहे हैं। नशाखोरी पर विराम लगाने जिले में चलाये जा रहे अभियान का फिलहाल सीपत क्षेत्र के सोठी और आसपास के गांवों में कोई असर नहीं दिखाई नहीं पड़ रहा है।