May 17, 2024

प्रयास पब्लिक स्कूल द्वारा छात्र-छात्राओं को सिखाया जा रहा है बेहतर जीवन जीने का तरीका

बिलासपुर. प्रयास पब्लिक स्कूल व प्रयास अकादमी मोपका बिलासपुर में बीते 18 जुलाई को छात्र-छात्राओं को कैरियर मेंं आगे बढऩे एवं सहीं दिशा निर्देश पाने के लिए सेमीनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर विकू भाटिया ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि कैसे विद्यार्थी जीवन में समय का सदुपयोग करते हुए अपने कैरियर को सहीं दिशा प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन वह कोमल पौधे के सामान होता है जिसे किसी भी दिशा में मोड़ा जा सकता है एवं शिक्षक ही उसके भविष्य का पथ का प्रदर्शक का कार्य करता है और छात्र-छात्राएं अपने कठिन परिश्रम संयम के बल से ही आगे बढ़ते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं। प्रयास स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्र हित में हर माह कार्यक्रम आयोजित कराया जाता है जिसमें पढ़ाई के अलावा किसी भी क्षेत्र में सिविल सेवा बैकिंग, एसएससी, इंजीनियरिंग डॉक्टर आदि के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है। प्रयास में अध्ययनरत विद्यार्थियों के अविभावकों द्वारा भी संस्था की प्रशंसा की जा रही है, उनके बच्चों को पढ़ाई के अलावा सामाजिक क्षेत्रों का अनुभव मिल रहा है। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. पदम्माकर, मुख्य अतिथि विंकू भाटिया व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सपना चौधरी का पैपी हरियाणवी नंबर नंदी के बीर
Next post असम राइफल्स की शिकायत पर ‘कोकाेमी’ पर राजद्रोह का केस
error: Content is protected !!