रावत नाच महोत्सव हमारी ऐतिहासिक सांस्कृतिक धरोहर : त्रिलोक चंद्र श्रीवास
बिलासपुर. रावत नाच महोत्सव हमारे ऐतिहासिक सांस्कृतिक विरासत के मजबूत धरोहर है, जिसे छत्तीसगढ़ में यादव समाज ने सहेज कर रखा है, यादव समाज का इतिहास अत्यंत उज्जवल स्वर्ण अक्षरों से लिखा जाने वाला समाज है, भगवान श्री कृष्ण का अवतार भी यदुकुल में हुआ था, सर्व यादव समाज अपनी धरोहर को सहेज कर रखा है, और इससे संरक्षण और संवर्धन करने में प्रयासरत है, मैं पूरे यादव समाज को रावत नाच महोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं, एवं भविष्य में ऐसे आयोजनों को और सफल करने के लिए जो भी सहयोग आप लोग आदेश करेंगे उन्हें पूर्ण रूप से करने का प्रयास कर अपने आपको धन्य समझूंगा, यह बातें बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम उच्चभट्टी एवं परसदा परसौडी में आयोजित रावत नाच महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री त्रिलोक चंद्र श्रीवास, राष्ट्रीय समन्वयक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी पि. व., प्रभारी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी, बिहार, ने व्यक्त किए इस, अवसर पर कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच नारायण साहू, प्रेमलाल सारथी, देवारी लाल यादव भागवत यादव मुकेश यादव उत्तम राज राकेश अग्रहरी एवं परसदा के कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती मीना ध्रुव जनपद सदस्य रवि बघेल पंडित महेश मिश्रा भागवत सिंह ठाकुर पवन सिंह ठाकुर कौशल श्रीवास्तव चरण सिंह राजेश कश्यप सोनू साहू रुपेश कश्यप रघुवीर कश्यप कांग्रेस नेता चंद्र प्रकाश केसरवानी उपसरपंच कृष्ण कुमार केवट रामअवतार पोर्ते श्रीमती चमेली यादव राधेश्याम यादव उदय राम यादव बलराम यादव देवारी लाल यादव सुरेश यादव मनीराम यादव राजेश यादव राजेश श्रीवास लंबी यादव वीरेंद्र सिंह श्रीमती चंदा राज राजेंद्र भास्कर रमेश खरे कमलेश जी सुमित्रा आर्मो श्रीमती लता राज संतोषी लश्कर रामायण कमलेश संजय पार्थ कुमार सहित हजारों जन उपस्थित थे,