March 29, 2024

राशि स्टील प्लांट मामले में आम आदमी पार्टी को मिली बड़ी सफलता

बिलासपुर . 20 मई को मस्तूरी विधानसभा श्रेत्र के ग्राम पारा घाट में संचालित राशि स्टील एण्ड पावर प्लान्ट में 6 कर्मचारी बुरी तरह झुलस गये थे। जिसकी सूचना आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जैसे हि मिली पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्लान्ट में बुरी तरह से जले हुए मजदूरों का हाल चाल जानने के लिए आधी रात को ही बिलासपुर के महादेव अस्पताल पहुँचे व मजदूरों की पीडा़ को जाने व समझे।

पीडित मजदूरों से मिलने के बाद पार्टी के पदाधिकारियों ने अगले दिन राशि स्टील प्लांट मामले से संबंधित जानकारियां जुटाना शुरू कर दी। जानकारी में बहुत सारी अनियमित्तायें संज्ञान में आयीं।
जो अनियमित्ताएँ संज्ञान में आयी थी व मजदूरों के साथ हो रहे अत्याचार तथा जुल्मों को मुद्दा बनाकर प्लान्ट का घेराब व एस.पी, जिलाधीश महोदय, जिला प्रदूषण विभाग, तथा जिला उद्योग विभाग को ज्ञापन सौपने का निर्णय लिया गया।

23 मई को राशी प्लान्ट का घेराव किया गया तथा मैनेजमेन्ट के ऊपर दवाब बनाकर पीडित मजदूरों का निशुल्क इलाज, सहायता राशी, ज्यादा घायल मरीजों को बर्न यूनिट में शिफ्ट कराने घायलों मजदूरों के परिवार के लोगों के आने-जाने तथा यहां रहने का खर्च प्लांट द्वारा वाहन करने गंभीर रूप से घायल 3 श्रमिकों को 20000 और आंशिक रूप से घायल श्रमिकों को 10000 की सहायता राशि तत्काल देने और इलाज का संपूर्ण खर्च राशि स्टील द्वारा उठाए जाने एवं स्वस्थ होने पर उनको प्लान्ट में ही पर्मानेन्ट नौकारी, तथा मजदूरों का मजदूर यूनियन बनाने का राशी स्टील प्लान्ट द्वारा लिखित आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त किया गया।

लिखित आश्वास की एक भी बात राशी स्टील प्लान्ट द्वारा न मानी गयी तो पार्टी के पदाधिकारियों ने प्लान्ट में पूर्ण तालाबन्दी कराने का निर्णय लिया। इस आन्दोलन मे पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष  आनन्द प्रकाश मिरी, व प्रदेशाध्यक्ष (एससी विंग ) धरम भार्गव तथा प्रदेश व जिला के पार्टी पदाधिकारी व बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लंबित मांगों को पूर्ण कराने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को कर्मचारी / अधिकारी फेडरेशन सौपेगा ज्ञापन 
Next post संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग 31 मई को कोरबा में लेंगे कलेक्टर्स कांफ्रेंस
error: Content is protected !!