एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

मस्टररोल में फर्जी हस्ताक्षर पाये जाने पर रोजगार सहायक को निलंबित करने का निर्देश : जिला पंचायत बिलासपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा मस्टररोल में सरपंच का फर्जी हस्ताक्षर पाए जाने के कारण ग्राम पंचायत खाड़ा के रोजगार सहायक को बर्खास्त करने एवं उससे राशि वसूली के लिए निर्देश जारी किया गया है। जिले के जनपद पंचायत मस्तूरी अंतर्गत ग्राम पंचायत-खांड़ा के सरपंच देवनाथ रोहिदास ने ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत चल रहे डबरी तालाब गहरीकरण कार्य में ग्राम रोजगार सहायक श्रीमती सुयश बिंझवार द्वारा सरपंच का फर्जी सील एवं हस्ताक्षर करते हुए बिना ग्राम पंचायत के जानकारी के मस्टररोल संधारित कर जनपद पंचायत कार्यालय में जमा किये जाने की शिकायत की थी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर ने जनपद पंचायत मस्तूरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी को इस शिकायत की जांच के लिए निर्देश दिया था। जांच के दौरान ग्राम रोजगार सहायक द्वारा मस्टररोल में फर्जी हस्ताक्षर किया जाना पाया गया। इस संबंध में जनपद पंचायत मस्तूरी एवं जिला पंचायत बिलासपुर से दोषी ग्राम रोजगार सहायक श्रीमती सुयश बिंझवार को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया जिसका जवाब स्वीकार योग्य नहीं होने के कारण उन्हें नियमानुसार पद से पृथक किये जाने तथा 60 हजार 512 रूपए की वसूली हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी को निर्देशित किया गया है।
एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए आवेदन 22 जुलाई तक आमंत्रित : एकीकृत बाल विकास परियोजना बिल्हा अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरकुटा केन्द्र क्र 02 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के एक पद एवं ग्राम कुआंपाली में आंगनबाड़ी सहायिका के एक पद के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र 22 जुलाई 2021 तक जमा किया जा सकता है। जिस ग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है आवेदक को उसी ग्राम या नगर की निवासी होना चाहिए। निर्धारित आवेदन प्रारूप में शैक्षणिक योग्यता हेतु ग्रेडिंग मान्य नहीं किया जाएगा। निर्धारित पूर्णांक, प्राप्तांक, अंकसूची मान्य किया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन परियोजना कार्यालय बिल्हा में 22 जुलाई शाम 5ः30 तक सीधे कार्यालय में या पंजीकृत डाक से भेज सकते है।
38 वार्डाें में चलाया जा रहा है एण्टीरैबीज टीकाकरण अभियान : विश्व जुनोसिस दिवस के तारतम्य में जिला पशु चिकित्सालय द्वारा 13 जुलाई से 06 अक्टूबर तक बिलासपुर विधानसभा के अंतर्गत 38 वार्डाें में एण्टीरैबीज टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। विकास नगर वार्ड नं. 15 से डाॅ. राम ओत्तलवार व डाॅ अजय अग्रवाल के दल द्वारा टीकारण अभियान चलाया गया। डाॅ ओत्तलवार के दल में श्री सुरेश धूरी व नितिन महरोलिया तथा डाॅ अग्रवाल के दल में श्री दूजराम यादव व श्री मनोहर सिंह थे। 13 जुलाई 2021 को 55 कुत्तों को तथा 14 जुलाई 2021 को कुल 95 को टीका लगाया गया। ज्ञातव्य है कि रैबीज बीमारी अत्यन्त घातक बीमारी जो कुत्तों के काटने से मनुष्यों व पशुओं दोनांे में फैलती है, के विरूद्ध टीकाकरण कराया जा रहा है। बिलासपुर शहर को रैबीज बीमारी से मुक्त करने हेतु नगर विधायक के मांग पर व उनके सहयोग से यह कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है। संबंधित वार्ड पार्षद से इस कार्य में सहयोग अपेक्षित है। वार्ड के निवासियों व वालेन्टियर्स से भी सहयोग की अपील की जा रही है।
अमलडीहा में जनसमस्या निवारण शिविर स्थगित : विकासखण्ड बिल्हा के अमलडीहा शिविर में 23 जुलाई 2021 को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।
बिलासपुर जिले में अब तक 296.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 296.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 302.7 मि.मी., बिल्हा में 289.4 मि.मी., मस्तूरी में 280.9 मि.मी., तखतपुर में 318.3 मि.मी., कोटा तहसील में 292.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।