एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…
राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उईके 16 और 17 अक्टूबर को जिले के प्रवास पर : राज्यपाल महामहिम सुश्री अनुसूईया उइके 16 और 17 अक्टूबर को दो दिवस के लिए बिलासपुर जिले के प्रवास पर रहेंगी। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार सुश्री उइके राजभवन रायपुर से सवेरे 10.30 बजे सड़क मार्ग से बिलासपुर के लिए रवाना होंगी। सुश्री उईके का आगमन दोपहर 12.45 बजे बिलासपुर एसईसीएल गेस्ट हाउस में होगा। दोपहर 2 बजे जिला न्यायालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हांेगी। दोपहर 3.30 बजे एसईसीएल गेस्ट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगी। शाम 4.30 बजे व्यापार विहार स्थित एक निजी होटल आनंद इम्पीरिया में आयेाजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। शाम 5.15 बजे एसईसीएल गेस्ट हाउस के लिए प्रस्थान करेंगी। सुश्री उईके रात्रि विश्राम एसईसीएल गेस्ट हाउस में ही करेंगी। राज्यपाल दूसरे दिन 17 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे कोटा के डीकेपी हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। वे दोपहर 3.18 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस कोटा के लिए प्रस्थान करेंगी। सुश्री उईके दोपहर 3.30 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से सड़क मार्ग से होकर राजभवन रायपुर के लिए रवाना होंगी।
नयापारा, गणेशनगर, फदहाखार में फैले दस्त की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर : राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन बिलासपुर अंतर्गत शहरी क्षेत्र बिलासपुर के वार्ड क्र. 46 नयापारा, गणेशनगर, फदहाखार में प्राप्त शिकायत अनुसार दस्त के मरीजों के उपचार एवं समुदाय में रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाया गया। शहरी मितानिन एवं ए.एन.एम. के द्वारा घर-घर सर्वे कर प्रभाावित परिवारों की रोकथाम हेतु मूलभूत दवाईयों एवं ओ.आर.एस. का वितरण किया गया तथा जन जागरूकता हेतु स्वास्थ्य शिक्षा दी गई। प्रभावित क्षेत्र में नगर निगम से समन्वय कर स्वास्थ्य शिविर लगाकर मरीजों का आवश्यक इलाज एवं दवा मुहैया कराई जा रही है। दूषित जल की जांच हेतु सिम्स कॉलेज में सेम्पल भेजा गया है। शिविर के दौरान डॉ. बी.के.वैष्णव, नोडल अधिकारी आई.डी.एस.पी., डॉ. टारजन आदिले, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. कहकशा फिरदौस, चिकित्साधारी एवं समस्त चिकित्सकीय दल उपस्थित थे।
परामर्शदात्री समिति की बैठक 18 अक्टूबर को : जिला स्तर पर परामर्शदात्री समिति की बैठक 18 अक्टूबर को जिला कार्यालय के मथन सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक के पश्चात आयोजित की जाएगी। बैठक में समस्त मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठन एवं जिला स्तर पर विभाग प्रमुख शामिल होंगे।
सहकारी समिति के सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 20 अक्टूबर तक : छ.ग. उच्च न्यायालय अधिकारी-कर्मचारी साख सहकारी समिति के सदस्यता सूची का प्रकाशन किया गया है। सदस्या सूची के संबंध में दावा आपत्ति 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक कार्यालयीन समय में जे.के. पाण्डेय के पास संस्था कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। आपत्तियों का निराकरण एंव सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 अक्टूबर को किया जाएगा।
बिलासपुर बुनकर सहकारी समिति का निर्वाचन कार्यक्रम जारी : छ.ग. राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेशानुसार श्री मनीष वर्मा को बिलासपुर बुनकर सहकारी समिति मर्या. का रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 20 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की प्राप्ति, 29 अक्टूबर को आमसभा आयोजित की जाएगी। जिसमें संचालक मण्डल के निर्वाचन हेतु मतदान एवं मतगणना एवं 5 नवम्बर को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन किया जाएगा।
हाउसकीपिंग पदों के लिए पात्र-अपात्रों की सूची जारी : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा आधार पर हाउसकीपिंग (आईसीसीयू) पद के पात्र, अपात्रों की सूची तथा दावा आपत्ति के संबंध में विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट bilaspur.gov.in पर उपलब्ध है।
स्वेच्छानुदान मद से 3.72 करोड़ की राशि स्वीकृत : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं अन्य मंत्रियों की स्वेच्छानुदान मद से 3 करोड़ 72 लाख रूपये की स्वेच्छानुदान राशि जारी की गई है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए यह राशि जिले के 1204 जरूरतमंद हितग्राहियों को स्वास्थ्य, शिक्षा आदि बुनियादी जरूरतों के लिए प्रदान की गई है। जिला कलेक्टर सौरभकुमार ने राज्य शासन से प्राप्त लाभार्थियों की सूची जिले के सभी तहसीलदारों को सौंपते हुए संबंधित हितग्राहियों को इसका भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। जिला कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इनमें बिलासपुर तहसील के अंतर्गत 1088 हितग्राहियों के लिए 3 करोड़ 42 लाख रूपये, तखतपुर तहसील के 40 हितग्राहियों के लिए 15 लाख 16 हजार रूपये, मस्तुरी तहसील के 19 हितग्राहियों के लिए 6 लाख 92 हजार रूपये, कोटा तहसील के 29 हितग्राहियों के लिए 3 लाख 59 हजार रूपये और बिल्हा तहसील के 28 हितग्राहियों के लिए 4 लाख 70 हजार रूपये शामिल हैं।