एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

अप्रेंटिसशीप मेला 4 अक्टूबर को : आई टी आई कोनी बिलासपुर के सीओई भवन में 4 अक्टूबर 2021 को दोपहर 12 बजे अप्रेंटिसशीप मेले का आयोजन किया गया है जिसमे शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं बिलासपुर, जांजगीर चांपा एवं मुंगेली से व्यवसाय विद्युतकार डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक ट्रेक्टर, वायरमैन, वेल्डर, इलेक्ट्रानिक, मैकेनिकश् रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कंडीशनर, उपकरण यांत्रिकी उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी जिनकी अधिकतम आयु 25 वर्ष तक हैं अपने दस्तावेजों के साथ सम्मिलित हो सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु प्रशिक्षणार्थी आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी-बिलासपुर में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते है।
दानवीर भामाशाह सम्मान हेतु आवेदन आंमत्रित : दानवीर भामाशाह सम्मान हेतु दानशीलता, सौहार्द एवं अनुकरणीय सहायता प्रदान करने वाले उत्कृष्ट व्यक्ति अथवा संस्था की प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। पुरस्कार के लिए आमंत्रित प्रविष्टियों में व्यक्ति अथवा संस्था का पूर्ण परिचय, छत्तीसगढ़ में निवासरत या कार्यरत हो, पिछला कार्य उत्कृष्ट हो और वर्तमान में भी निरंतर सक्रिय हो। दानशीलता एवं राष्ट्रीयता के क्षेत्र में किये गये कार्याें का विस्तृत विवरण, अन्य पुरस्कार प्राप्त किया हो तो उसका विवरण, उत्कृष्ट कार्याें के संबंध में प्रकाशन, प्रख्यात व्यक्तियों, पत्र पत्रिकाओं द्वारा की गई टिप्पणी, निरंतर क्रियाशील एवं निर्विवाद होने के विषय में जिला कलेक्टर की अनुशंसा, चयन होने की दशा में पुरस्कार ग्रहण करने की लिखित सहमति एवं पासपोर्ट साइज 03 फोटोग्राफस संलग्न करना होगा। पुरस्कार के लिए ज्यूरी के सदस्यों की प्रविष्टियां मान्य नहीं होगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए व्यक्ति अथवा संस्था संयुक्त संचालक, समाज कल्याण जिला बिलासपुर कार्यालय में 10 अक्टूबर 2021 के पूर्व संपर्क कर सकते है।
बिलासपुर जिले में अब तक 1053.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 1053.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 1075.2 मि.मी., बिल्हा में 965.6 मि.मी., मस्तूरी में 1121.8 मि.मी., तखतपुर में 1065.3 मि.मी., कोटा तहसील में 1041.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।
अंत्येष्टि में 50 और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों में 150 व्यक्ति शामिल हो सकेंगे : कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए विवाह अंत्येष्टि दशगात्र एवं अन्य प्रकार के कार्यक्रमों में मास्क, सेनेटाईजर तथा सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए अधिकतम 150 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति प्रदान की गई थी । इस आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है ।अंत्येष्टि में अधिकतम 50 तथा विवाह एवं अन्य प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों में अधिकतम 150 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति होगी।
फोटोयुक्त मतदाता सूचियां मुद्रण हेतु निविदा 5 अक्टूबर तक आमंत्रित : जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से फोटोयुक्त मतदाता सूचियां मुद्रण कर, प्रदाय करने हेतु दर निर्धारण बाबत संबंधित मुद्रकों, फर्मों से मोहरबंद निविदाएं आमंत्रित की गई है। निविदा प्रपत्र, शर्ते एवं उसके संबंध में विस्तृत विवरण जिला निर्वाचन कार्यालय, बिलासपुर से रूपये 500 रू (शीर्ष मांग संख्या 0070 अन्य प्रशासनिक सेवाएं ख निर्वाचन फीस एवं प्राप्तियाँ) चालान के माध्यम से जमा कर, दिनांक 20.09.2021 दोपहर 3 बजे तक कार्यालयीन दिवस में प्राप्त किया जा सकता है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 05 अक्टूबर 2021 दोपहर 3.00 बजे तक है और प्राप्त निविदाए 05 अक्टूबर 2021 को शाम 04.00 बजे खोली जायेगी।