एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

जल जीवन मिशन के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू : जल जीवन मिशन अंतर्गत क्रियान्वयन सहायता एजेन्सियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज से शुरू हुआ। यह प्रशिक्षण बिलासपुर के पुराना बस स्टैण्ड स्थित एक निजी हॉटल में 7 दिसम्बर तक चलेगा। इनमें विभाग में पंजीकृत 8 क्रियान्वयन सहायता एजेन्सियों के 30  से ज्यादा लीडर एवं सदस्य शामिल हो रहे हैं। उन्हें योजना के बारे में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण देने के साथ ही जल वहनियों को एफटीके एवं ग्रामीणों के साथ कैसे भागीदारी सुनिश्चित किया जाना है, के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ पीएचई विभाग के मुख्य अभियंता एच.आर. मस्कोले ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने प्रशिक्षण के उद्देश्य भी बताये। इस अवसर पर पीएचई विभाग के अधीक्षण अभियंता आर.के.गेन्दले एवं अभिषेक बाजपेयी, सहायक अभियंता ए.पी वैद्य एवं एसपी साकेश, नोडल अधिकारी पी.के.महतो, यूनिसेफ एसोसिएट ऋषभ साहू, आईएसए समन्वयक सुश्री हेमांगी बघेल उपस्थित थे।

माईक्रो वाटरशेड में संविदा नियुक्ति के लिए आवेदन 20 दिसम्बर तक : प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-जलग्रहण विकास घटक-2.0 अंतर्गत जिले में पीआईए स्तर पर 7 माईक्रोवाटरशेडवार बिटकुली/रिगरिगा, डांड़बछाली/पहाड़बछाली, नगोई, नगपुरा, नवागाँव (सोन), तुलूफ, कसईबहार में सचिव के संविदा पद हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदित पदों के संबंध में विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट https://bilaspur.gov.in पर अपलोड कर दी गई है। वांछित योग्यताधारी आवेदक दिए गए निर्धारित प्रारूप में ही 20 दिसम्बर 2022 शाम 5.30 बजे तक कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक WCDC जिला बिलासपुर जलग्रहण प्रकोष्ठ में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन केवल पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा।

प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत मिलेगी छात्रवृत्ति : प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत वर्ष 2022-23 हेतु केवल कक्षा 9वीं एवं 10वीं में पढ़ने वाले छात्रों को ही छात्रवृत्ति प्रदान किया जाएगा। संस्था स्तर से केवल कक्षा 9वीं एवं 10वीं में पढ़ने वाले अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के छात्रवृत्ति आवेदन को ही सत्यापित किया जाना है। इस संबंध में राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर सूचना अपलोड कर दी गई है।

दिव्यांगजनों के लिए भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित : कलेक्टर सौरभकुमार के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शासकीय ई राघवेन्द्र राव स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय में जिले के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य और स्वीप प्रभारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ललिता भगत ने मतदाताओं को जोड़ने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही तय अवधि में अधिक से अधिक मतदाता जुड़े इस संबंध में मार्गदर्शन दिया। मतदाता सूची में नाम जुड़ाने, संशोधन और हटाने के लिए अब केवल तीन दिन ही शेष है। सभी महाविद्यालयों और विद्यालयों में बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई है। जहां लोग मतदाता सूची में नाम जोड़ने अथवा संशोधन कराने के संबंध में अपना आवेदन जमा कर सकते है। आवेदन भरने के संबंध में लोगों को बीएलओ द्वारा जानकारी भी दी जा रही है। कार्यशाला में बिलासपुर एसडीएम श्री श्रीकांत वर्मा ने सभी स्वीप प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता पुनरीक्षण कार्य जारी है। मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने 8 दिसंबर तक निर्धारित फॉर्म में आवेदन लिए जायेंगे। मतदाता सूची में नाम जोड़ने का काम नवंबर माह में शुरू हुआ है, जो 8 दिसम्बर तक चलेगा। श्री वर्मा ने बताया कि 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं का भी नाम भी मतदाता सूची में जोड़ा जा सकता है। उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा शुरू किये गये वोटर हेल्पलाईन ऐप के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐप के जरिये कोई भी व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकता है। उन्होंने ऐप में रजिस्ट्रेशन के साथ ही अन्य प्रक्रियाओं पर बारीकी से प्रकाश डाला। मतदाता सूची में इस बार आधार कार्ड को लिंक किया जा रहा है। इसलिए सभी लिंक के लिए आधार नंबर दें। सूची में मोबाइल फोन नम्बर भी लिंक किया जा रहा है, ताकि चुनाव के समय फर्जी मतदान से बचा जा सके। श्री वर्मा ने सभी स्वीप प्रभारियों को मतदाता पुनरीक्षण कार्य को एक मुहिम की तरह चलाने कहा और उन्होंने महाविद्यालयवार नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं की जानकारी ली। कार्यक्रम में बिलासपुर तहसीलदार श्री कृष्ण कुमार जायसवाल, नायब तहसीलदार श्री ओमप्रकाश चंद्रवंशी, शासकीय ई राघवेन्द्र राव विज्ञान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ज्योति रानी सिंह, डॉ. तरूणधर दीवान सहित सभी महाविद्यालयों के प्राचार्य और स्वीप प्रभारी मौजूद थे।

दिव्यांगों के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर मूक बाधिर आश्रम तिफरा में भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। दिव्यांगजनों को जानकारी दी गई कि उन्हें भी मतदान करने और मतदान की प्रक्रिया में जुड़ने का पूरा अधिकार है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती ललिता भगत ने दिव्यांगजनों को मतदाता सूची में नए मतदाता जोड़े जाने के लिए फॉर्म 6, दिव्यांगता चिन्हित किये जाने के लिए फॉर्म 8 भरे जाने की जानकारी सहित मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की निर्धारित अवधि के विषय में बताया गया। इसके साथ ही मतदाता सूची के साथ आधार लिंक करने की जानकारी दी गई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!