June 26, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

रोजगार मेला 13 जनवरी को, 700 पदों पर की जाएगी भर्ती : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोनी में 13 जनवरी को सवेरे 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक निःशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें निजी प्रतिष्ठानों द्वारा एच.आर., टेलीकॉलर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स ऑफिसर, सेल्समेन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, डाटा ऑपरेटर, सेफ, हाउसकीपिंग, ट्रेनी जैसे 700 विभिन्न पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। इन पदों के लिए निर्धारित योग्यता पदों के अनुसार 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, आई.टी.आई., एम.बी.ए. आदि निर्धारित की गई है।

सहकारी समिति की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 16 जनवरी तक : राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग छ.ग. के निर्देशानुसार रामा लाईफसिटी आल फेस रेसिडेंसियल सहकारी समिति मर्यादित सकरी की सदस्यता सूची का प्रथम प्रकाशन किया गया है। समिति की सदस्यता सूची के संबंध में दावा आपत्ति लिखित में 16 जनवरी 2023 तक समिति के कार्यालय में श्री अखिलेश विश्वकर्मा के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। प्राप्त आपत्तियों का निराकरण कर सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 17 जनवरी 2023 को किया जाएगा।

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित : जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र बिलासपुर द्वारा केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन के लिए आनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। योजना के अंतर्गत जिले में विद्यमान निजी एवं नवीन सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों जैसे राईस मिल, पोहा मिल, केटल फीड, बेकरी, नमकीन उद्योग, रेडी-टू-इट उत्पाद, मसाला उद्योग, पापड़, बड़ी, आचार, मुरमुरा उद्योग, फुटा चना उद्योग आदि को शामिल किया गया है। इस योजना के अंतर्गत प्रति पात्र उद्योगों को परियेाजना लागत का 35 प्रतिशत की दर से क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी परन्तु अधिकतम 10 लाख रूपये दिये जाने का प्रावधान है एवं लाभार्थी का कुल लागत का न्यूनतम 10 प्रतिशत अंशदान राशि होगा एवं शेष राशि बैंक ऋण होगा। आवेदक आवेदन के लिए पीएमएफएमई के ऑनलाईन पोर्टल http://pmfme.mofpi.gov.in में रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकते है। इस योजना एवं आवेदन की प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए कार्यालय मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, प्रथम तल न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग में एवं प्रबंधक श्री शुभम शुक्ला मो.नं. 76972-30751, श्री संदीप वर्मा मो.नं. 94077-75844 से संपर्क कर सकते है।

कृषि मास मीडिया की बैठक 19 जनवरी को : कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 19 जनवरी को संभागीय संयुक्त संचालक कृषि, बिलासपुर द्वारा गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाईन दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। इस बैठक में माह फरवरी 2023 में आकाशवाणी केंद्र बिलासपुर के माध्यम से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारण होने वाले विषय और वार्ताकार तय किये जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मीडियेटर को सभी पहलुओं पर विचार करते हुए अपने ज्ञान, अनुभव एवं प्रशिक्षण का उपयोग प्रकरणों के निराकरण में करना चाहिए: न्यायमूर्ति गोस्वामी
Next post हिंदी हैं हम, वतन हैं, हिन्दुस्तां हमारा : डॉ. महंत
error: Content is protected !!