एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…
गणतंत्र दिवस समारोह में संसदीय सचिव श्री उपाध्याय करेंगे ध्वजारोहण : गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में छ.ग. शासन के लोक निर्माण, गृह, जेल एवं पर्यटन विभाग के संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय ध्वजारोहण करेंगे। मुख्य समारोह में प्रातः 8.59 बजे मुख्य अतिथि का आगमन होगा। प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण, प्रातः 9.02 बजे राष्ट्रगान, प्रातः 9.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा। प्रातः 9.15 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन एवं उद्बोधन और प्रातः 9.35 बजे हर्ष फायर होगा। इसके पश्चात् प्रातः 9.40 बजे मार्च पास्ट, प्रातः 9.55 बजे स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। प्रातः 10.30 बजे शासकीय विभागों की झांकी और प्रातः 10.45 बजे जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
संसदीय सचिव श्री उपाध्याय का दौरा कार्यक्रम : छ.ग. शासन के लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास, धर्मस्व एवं पर्यटन विभाग के संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे। श्री उपाध्याय 26 जनवरी को सवेरे 8.30 बजे छ.ग. भवन से रवाना होकर पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित गणंतत्र दिवस समारोह मंे शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात् वे सवेरे 11 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
जीवनदीप समिति की बैठक 1 फरवरी को : राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी के जीवनदीप समिति की बैठक 1 फरवरी को सवेरे 11 बजे संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग की अध्यक्षता में संभाग आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।
सी-मार्ट के संचालन के लिए आवेदन 31 जनवरी तक : नगर निगम बिलासपुर में सी-मार्ट के संचालन के लिए जिले के इच्छुक संकुल एवं क्षेत्र स्तरीय संगठन (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत गठित एवं पंजीकृत) से 31 जनवरी 2023 दोपहर 12 बजे तक आवेदन कर सकते है। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी कार्यालय खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जिला पंचायत बिलासपुर से प्राप्त की जा सकती है।