November 24, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

File Photo

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालयों में भी आयोजित होंगे एक दिवसीय कार्यक्रम : राज्य शासन के निर्णय अनुसार छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवम्बर 2021 को जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय कार्यक्रम आयेाजित किये जाएंगे।
छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश अनुसार कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विकास विभाग की विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाए। जिसमें विभिन्न विभागों में विशेष उपलब्धियों को विशेष रूप से प्रदर्शित की जाए। राज्य शासन के विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं का प्रदर्शन किया जाए। विगत वर्षाें की उपलब्धियों को भी प्रदर्शित की जाए। जिला स्तर पर स्थानीय कलाकारों के द्वारा 1 नवम्बर 2021 को एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन शालीन होना चाहिए। किसी प्रकार का अभ्रद प्रदर्शन न हो यह सुनिश्चित किया जाए। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवम्बर 2021 को जिला मुख्यालयों के समस्त शासकीय भवनों में रात्रि को रोशनी की जाएगी। शासन के कल्याणकारी योजनाओं, हितग्राही मूलक योजनाओ से लाभान्वित किया जाएगा। जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में मंत्री, संसदीय सचिव को अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे।

आयुष्मान योजना के कार्ड बनाए जायेंगे 31 अक्टूबर तक : आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री तन आरोग्य डाॅ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत कार्ड बनाने की अवधि को 31 अक्टूबर 2021 तक बढ़ा दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी च्वाईस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। नागरिकांे से अपील की गई है कि वे अपने नजदीकी च्वाईस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र, सिम्स, जिला अस्पताल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिल्हा, मस्तुरी, कोटा, तखतपुर, गौरेला पेण्ड्रा में क्रियाशील राशन कार्ड आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर पूर्णतः निःशुल्क आयुष्मान कार्ड हेतु पंजीयन करा सकते है। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 104 में संपर्क कर सकते है।

राज्य स्तरीय राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (एन.टी.एस.ई.) एवं राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा हेतु आवेदन 30 अक्टूबर तक : राज्य स्तरीय राष्ट्रीय प्रतिभा खोज योजना (एन.टी.एस.ई.) वर्ष 2020-2021 एवं राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना
(एन.एम.एम.एस.एस.)के अन्तर्गत कक्षा 8वीं एवं 10वीं मंे अध्ययनरत विधार्थियों के लिये 16 जनवरी 2021 को राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद् शंकर नगर, रायपुर छ.ग. द्वारा प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की जाएगी। उक्त परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर एवं महारानी लक्ष्मी बाई शासकीय बहुउद्देशीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आॅफलाईन आवेदन पत्र 30 अक्टूबर 2021 तक अनिवार्य रूप से जमा करें। जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर ने बताया कि इन परीक्षाओं से संबंधित नियम व शर्ते, आवेदन पत्र एवं प्रवेश पत्र का प्रारूप सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा शासकीय, अशासकीय अनुदान प्राप्त स्कूलों के प्राचार्य एवं प्रधान पाठकों को भेजा गया है। कक्षा 8वीं एव 10वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में परीक्षा में बैठने हेतु प्रोत्साहित करने का निर्देश भी दिया गया है।

मिनी माता सम्मान के लिए 10 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित : छ.ग. शासन द्वारा विशेष रूप से अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक महिलाओं के उत्थान हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाली राज्य की एक महिला अथवा अशासकीय संस्था को प्रति वर्ष मिनी माता सम्मान प्रदाय किया जाता है। सम्मान हेतु नामांकन प्रस्ताव जिला कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग, बिलासपुर में 10 अक्टूबर 2021 तक जमा किया जा सकता है। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पुराना कंपोजिट बिल्डिंग के पीछे, बिलासपुर में संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ई-कोर्ट के बेहतर प्रसार एवं क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को मिला सिल्वर अवार्ड
Next post षडयंत्रपूर्वक हत्या करने वाले 4 आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास
error: Content is protected !!