May 18, 2024

गुंडे बदमाशों को पुलिस ने दी समझाइश, 22 लोग तलवार चाकू के साथ पकड़ाए

बिलासपुर. उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल एवं अति पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल देव के मार्गदर्शन में शरीर संबंधी अपराध एवं अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के आपराधिक कृत्यों पर अंकुश लगाने के लिए जिला बिलासपुर के शहर व ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत थानों में अवैध चाकू तलवार रखने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गई है। साथ ही सभी थानों के निगरानी एवं गुंडा बदमाश की चेकिंग के दौरान कुल 115 गुण्डा, निगरानी बदमाश की तस्दीक की गई है। (83 गुण्डा और 32 निगरानी बदमाश) जिसमें निगरानी एवं गुण्डा बदमाश के वर्तमान साथी, घूमने का एरिया, जीवन यापन के साधन के बारे में जानकारी ली गई है।इस कार्यवाही में कुल 22 प्रकरण आर्म्स एक्ट के पंजीबद्ध हुए हैं। जिनमें 22 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त आरोपियों से बटन वाले चाकु, तलवार जप्त हुए हैं।
आर्म्स एक्ट की कार्यवाही
थाना सिविल लाइन में 4,
सरकंडा में 4,
तोरवा में 3,
तारबाहर में 2,
सिरगिट्टी में 2,
चकरभाठा में 2,
सकरी में 1,
कोतवाली में 1,
कोटा में 1,
बिल्हा में 1,
तखतपुर में 1 अपराध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया है तथा
गुण्डा, निगरानी बदमाश चेकिंग
कोतवाली थाना गुंडा 9 निगरानी 5
सिविल लाइन गुंडा 6 निगरानी 2
तारबाहर गुंडा 7 निगरानी 6
तोरवा गुंडा 6
सरकंडा गुंडा 6 निगरानी 4
कोनी गुंडा 1 निगरानी 1
सकरी गुंडा 4 निगरानी 2
चकरभाठा गुंडा 3 निगरानी 2 सिरगिट्टी गुंडा 3 निगरानी 1
बिल्हा गुंडा 6
तखतपुर गुंडा 6 निगरानी 2
कोटा गुंडा 5
रतनपुर गुंडा 4 निगरानी 5
सीपत गुंडा 8 निगरानी 2
पचपेड़ी गुंडा 5
हिर्री गुंडा 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post खेल भावना समाज में एकजुटता का संदेश देती है : कुलपति
Next post हुड़दंग करते तेज रफ्तार कार चालक पर यातायात पुलिस की कार्यवाही
error: Content is protected !!