एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की खास खबरें…

File Photo

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 9 जनवरी को : शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु अखिल भारतीय सैनिक प्रवेश परीक्षा 9 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी। सैनिक स्कूल अम्बिकापुर में प्रवेश हेतु आॅनलाईन आवेदन, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की आधिकारिक वेबसाईट https://aissee.nta.nic.in पर 27 सितम्बर से 26 अक्टूबर 2021 तक भरे जायेंगे। आवेदन पत्र में संशोधन 28 अक्टूबर 2021 से 2 नवम्बर 2021 तक किया जाएगा। इच्छुक अभियर्थी प्रवेश परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी जैसे आरक्षण, योजना अवधि, पाठ्यक्रम, उत्तीर्ण आवश्यकताएं आदि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाईट https://aissee.nta.nic.inएवं सैनिक स्कूल अम्बिकापुर की अधिकारिक वेबसाईट www.sainik schoolambikapur.org.in से प्राप्त कर सकते है।

30 दिवसीय महिला कम्प्यूटर टैली एकाउंटिंग प्रशिक्षण का हुआ समापन : भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कोनी सेन्दरी बिलासपुर में 30 दिवसीय महिला कम्प्यूटर टैली एकाउंटिंग प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षणार्थियों को एसेसमेंट नेशनल अकैडमी आफ रूडसेटी के छत्तीसगढ़ राज्य के असिस्टेंट कंट्रोलर अरूण कुमार सोनी के निर्देश पर प्रतिनियुक्ति मूल्यांकन अधिकारी श्री अजीत भट्टाचार्य और दिनेश कुमार ठाकुर द्वारा किया गया, मूल्यांकन प्रक्रिया में लिखित मौखिक और प्रायोगिक परीक्षा ली गई। जिसमें सभी 35 प्रशिक्षणार्थियों ने सफलता प्राप्त की। समापन समारोह में संस्थान के निदेशक श्री दिनेश कुमार चैेधरी ने समस्त छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामन की तथा निरंतर प्रयत्नशील बने रहने की सलाह दी। संकाय श्रीमती दीप्ति मंडल द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। संस्थान के कार्यालय सहायक पुरषोत्तम कहरा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। प्रशिक्षक संतोष यादव एवं अंजली सोनवानी उपस्थित रहे।

बिलासपुर जिले में 1 जून से अब तक 1121.3 मि.मी. वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 1121.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 1077.6 मि.मी., बिल्हा में 962.0 मि.मी., मस्तूरी में 999.3 मि.मी., तखतपुर में 1401.6 मि.मी., कोटा तहसील में 1166.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!