एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

ग्राम पंचायत खैरा (लगरा) का सचिव बर्खास्त : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरीस एस द्वारा बिल्हा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरा (ल) के निलंबित सचिव उत्तरा कुमार सूर्यवंशी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। उत्तरा कुमार सूर्यवंशी द्वारा स्वयं ग्राम पंचायत खैरा के सचिव के पद पर पदस्थ होते हुए भी ग्राम पंचायत मटियारी के निर्माण कार्याें को ठेके में लेकर अपने नाम पर 5 लाख 54 हजार रूपए का भुगतान प्राप्त किया और अपने नाम से ही प्रमाणक जारी किया है। अपने पद का दुरूपयोग करने की शिकायत पर उनके विरूद्ध विभागीय जांच की गई थी। शिकायत सही पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया था। जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति द्वारा पारित प्रस्ताव के परिपालन में उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है और उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने हेतु निर्देश दिए गए है।
कृषि मास मीडिया की बैठक 21 अक्टूबर को : कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 21 अक्टूबर 2021 को संभागीय संयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर द्वारा गूगल मीट के माध्यम से आनलाईन दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। बैठक में माह नवम्बर 2021 में आकाशवाणी केन्द्र बिलासपुर के माध्यम से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारण होने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किये जाएंगे।
निःशुल्क कृत्रिम पैर वितरण एवं अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 8 से 10 जनवरी तक : आचार्य श्री विद्यासागर सेवा संस्थान, रायपुर के तत्वाधान में निःशुल्क कृत्रिम पैर वितरण, अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन 8, 9, एवं 10 जनवरी 2022 को मारूति मंगलम भवन, गुढ़ियारी रायपुर में किया जाएगा। इस शिविर में घुटने से नीचे के दिव्यांग बंधुओं को उच्च तकनीक के कृत्रिम पैर निःशुल्क लगाया जाएगा। 20 नवम्बर 2021 तक सभी दिव्यांगजनों को पंजीयन करवाना आवश्यक होगा। पंजीकृत दिव्यांगजनों को ही इस सुविधा का लाभ मिल सकेगा। कृत्रिम अंग क्लिनिक की अनुभवी एवं रिहैबिलिटेशन कौंसिल आॅफ इंडिया में रजिस्टर्ड प्रोस्थेटिक एवं अर्थाेटिस्ट डाक्टर द्वारा किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए प्रदीप जैन मो.नं. 9981924252 एवं रवि सेठी मो.नं 9329109181 से संपर्क किया जा सकता है।
बिलासपुर जिले में 1 जून से अब तक 1121.3 मि.मी. वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 1121.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 1077.6 मि.मी., बिल्हा में 962.0 मि.मी., मस्तूरी में 999.3 मि.मी., तखतपुर में 1401.6 मि.मी., कोटा तहसील में 1166.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।