May 10, 2024

स्विमिंग पुल का प्रवेश शुल्क कम करने छात्रों ने सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर. छात्रसंघ प्रतिनिधियों ने शहर के आमजनों और छात्रों के मांग के अनुरूप बिलासपुर नगर पालिका निगम द्वारा संचालित संजय तरण पुष्कर स्विमिंग पूल के प्रबंधक को बढ़े हुए प्रवेश शुल्क को कम करने और छात्रों के लिए शुल्क माफ करने संबंधित ज्ञापन सौपा। विदित हो की बिलासपुर नगर निगम अंतर्गत दो ही स्विमिंग पूल है, जो बिलासपुर के लोगो के लिए तैराकी सीखने के लिए और लोगो को स्विमिंग के सुविधा का लाभ दिलाने के लिए बनाया गया था, मगर विगत वर्ष से यहां के प्रवेश शुल्क में वृद्धि कर दी गई है,जिससे आम जनों , मध्यम वर्गीय और गरीब तबके के लोगो के लिए इसका लाभ ले पाना मुश्किल हो गया है और छात्र,जिनकी यह सीखने की उम्र है उन्हे फीस बढ़ने के कारण इस सुविधा से वंचित होना पड़ रहा है, चुकी ये स्विमिंग पूल नगर निगम के द्वारा उन लोगो के लिए बनाई गई है जो इसका लाभ महंगे जगहों में जाकर नही ले सकते ,उनके लिए निगम का यह शुल्क वृद्धि कदाचित न्याय प्रिय नही है। इस मांग को लेकर छात्रसंघ ने संजय तरण पुष्कर पूल के प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा और छात्रों के लिए फ्री करने के साथ, आमजनों के लिए बढ़े हुए शुल्क को कम करने की मांग की।जिस पर प्रबंधक ने हमारी मांग को नोटशीट चलाकर उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही। इस मौके पर प्रमुख रूप से अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी,सूरज सिंह राजपूत,आशु यादव,आकाश शुक्ला,दीपक नेताम,आकाश चौबे,उदय साहू,सूर्यकांत, प्रशांत यादव, सांई प्रतीक जाधव,विशाल मिश्रा आदि प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लोको पायलट ने किया सराहनीय कार्य, यात्री का रुपयों से भरा पर्स लौटाया
Next post 24 घंटो में चक्रवाती तूफान की संभावना, कुछ स्थानों पर होगी बारिश
error: Content is protected !!