November 27, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की खास ख़बरें…

शासकीय उचित मूल्य दुकान सिंघरी के संचालन हेतु आवेदन 27 दिसम्बर तक आमंत्रित : कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) से प्राप्त जानकारी के अनुसार खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पाये जाने केे कारण शासकीय उचित मूल्य दुकान सिंघरी के अनुज्ञप्ति को निरस्त कर अस्थायी रूप से निकटतम शासकीय उचित मूल्य की दुकान गढ़वट में संलग्न किया गया है। शासकीय उचित मूल्य की दुकान सिंघरी के संचालन हेतु 27 दिसम्बर 2021 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। आवेदन पत्र 27 दिसम्बर 2021 तक निर्धारित प्रारूप में बंद लिफाफे में कार्यालयीन समय में स्वीकार किया जाएगा। कार्यालयीन समय पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। बंद लिफाफे के ऊपर ‘‘शासकीय उचित मूल्य की दुकान सिंघरी के संचालन हेतु आवदेन’’ अनिवार्य रूप से लिखा जाएगा। शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन के लिए ग्राम पंचायत, महिला स्व सहायता समूह, प्राथमिक कृषि साख समितियां, अन्य सहकारी समितियां, राज्य शासन द्वारा विनिर्दिष्ट उपक्रम एवं वन सुरक्षा समिति संस्थाओं के ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। उचित मूल्य की दुकानों के आबंटन हेतु सहकारी समितियों एवं महिला स्व सहायता समूहों का आवेदन पत्र प्राप्त होने की तारीख से कम से कम 03 माह पूर्व पंजीकृत एवं कार्यरत हो तथा जिसे सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो। आवेदन पत्र के साथ समिति, संस्था के पंजीयन की सत्यापित छायाप्रति एवं पृथक से समिति, संस्था के सदस्यों के नाम, पदनाम एवं पते सहित मोबाइल नम्बर की जानकारी देना आवश्यक होगा। इसके साथ ही समिति, समूह, ग्राम पंचायत के बचत खाता की छायाप्रति एवं अंतिम 03 का स्टेटमेंट और शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन हेतु समिति, समूह, ग्राम पंचायत की उद्घोषणा दिनांक के बाद की तिथि में पारित प्रस्ताव की प्रमाणित प्रतिलिपि संलग्न करना होगा।

त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त :  कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) बिलासपुर के आदेशानुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2021-22 हेतु अधिकारियों को रिटर्निंग आॅफिसर (पंचायत) एवं सहायक रिटर्निंग आॅफिसर (पंचायत) नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत तखतपुर में सदस्य, सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए तहसीलदार तखतपुर को रिटर्निंग आॅफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तखतपुर को सहायक रिटर्निंग आॅफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत मस्तूरी में सरपंच एवं पंच के निवार्चन के लिए तहसीलदार मस्तूरी को रिटर्निंग आॅफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मस्तूरी को सहायक रिटर्निंग आॅफिसर नियुक्त किया गया है। जनपद पंचायत बिल्हा में सदस्य, सरपंच एवं पंच के निवार्चन के लिए तहसीलदार बिल्हा को रिटर्निंग आॅफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिल्हा को सहायक रिटर्निंग आॅफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत कोटा में पंच के निवार्चन के लिए तहसीलदार कोटा को रिटर्निंग आॅफिसर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोटा को सहायक रिटर्निंग आॅफिसर नियुक्त किया गया है।

आईटीआई कोनी में कैम्पस का आयोजन 20 दिसम्बर को  :  आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोनी बिलासपुर में 20 दिसम्बर 2021 को प्रातः 10 बजे से डिजिटल वेईंग सिस्टम लिमिटेड की ओर से विभिन्न व्यवसाय इंस्ट्रुमेंट मैकेनिक, इलेक्ट्रानिक्स, आईसीटीएसएम के लिए कैम्पस का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेज के साथ सीओई भवन आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी में उपस्थित होकर कैम्पस में भाग ले सकते है।

समर्थन मूल्य पर पंजीकृत किसानों से मक्का उपार्जन 28 फरवरी तक  : जिला प्रबंधक बिलासपुर द्वारा जानकारी दी गई है कि शासन के निर्देशानुसार जिलें में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के मक्का विक्रय हेतु पंजीकृत किसानों का मक्का सोसाईटियों के माध्यम से समर्थन मूल्य राशि 1870 रू. प्रति क्विंटल पर 1 दिसम्बर 2021 से 28 फरवरी 2022 तक उपार्जित किया जाना है।

संभाग स्तरीय एम.सी.एम.सी. गठित :  नगर पालिका उप निर्वाचन 2021 हेतु संभागायुक्त की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय एम.सी.एम.सी. का गठन किया गया है। गठित समिति में संयुक्त संचालक जनसंपर्क (प्रभारी) श्री जितेन्द्र नागेश सदस्य सचिव एवं उपाध्यक्ष प्रेस क्लब बिलासपुर विनित चैहान सदस्य होंगे। समिति में जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी. के आदेश अथवा विनिश्चियन के विरूद्ध कोई भी अपील आदेश अथवा विनिश्चियन की प्राप्ति के 15 दिन के अन्दर की जा सकेगी। यह समिति विज्ञापनों के प्रमाणन एवं दत्त मूल्य समाचार पर जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी. के आदेश एवं विनिश्चियन विरूद्ध अपील पर निर्णय लेगी तथा लिये गये निर्णय से जिला स्तरीय एम.सी.एम.सी. को अवगत करायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सेवन एक्स वेलफेयर के सदस्यों ने सड़क का नाम “बिपिन रावत मार्ग” करने मांग की
Next post नगर पालिका सारंगढ़ के चुनाव प्रचार-प्रसार के लिये कांग्रेस ने जारी की सूची
error: Content is protected !!