एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…
वेजीटेबल सीडलिंग यूनिट से किसानों को मिल रहे हैं उत्तम किस्म के थरहा पौधे : जिले के शासकीय उद्यान रोपणी सरकण्डा तथा बिल्हा में सब्जी एवं पुष्प के थरहा पौध तैयार करने के लिए शासन द्वारा प्लग टाईप वेजीटेबल सीडलिंग यूनिट की स्थापना की गई है। प्लग टाईप वेजीटेबल सीडलिंग यूनिट के माध्यम से जिले के विभिन्न विकासखण्डों के उन्नतशील किसानों को रियायती दर पर सब्जियों एवं पुष्प के थरहा पौधे उपलब्ध कराये जा रहे है। प्लग टाईप वेजीटेबल सीडलिंग यूनिट में तैयार किये गए पौधे अन्य माध्यमों से तैयार थरहा पौधों के तुलना में रोग-रहित, स्वस्थ तथा अधिक उत्पादन देने वाले होते है। जिले के किसानों द्वारा यूनिट से प्राप्त थरहा पौधे से अधिक मात्रा में उत्पादन कर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जा रहा है। इस प्रकिया के माध्यम से सब्जियों के उत्पादन में वृद्धि हुई है, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ी है और उनके आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ है। वेजीटेबल सीडलिंग यूनिट से मिले लाभ के कारण संभाग के अन्य जिलों में भी इसकी स्थापना के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। गौरतलब है कि प्लग टाईप वेजीटेबल सीडलिंग यूनिट के माध्यम से तैयार थरहा पौधों में अकुंरण का प्रतिशत अन्य माध्यमों के तुलना में अधिक होता है। जहां परम्परागत रूप से तैयार पौधों में अकुंरण 60 से 65 प्रतिशत होता है। वहीं सिडलिंग यूनिट के माध्यम से तैयार थरहा पौधों में अकुंरण लगभग 95 प्रतिशत होता है। इस यूनिट में तैयार किये गये थरहा पौधों को रोपित करने पर लगभग 80 से 90 प्रतिशत पौधे जीवित रहते है।
किसान बीज उपलब्ध कराकर यूनिट से प्राप्त कर सकते है थरहा पौधे : जिले के किसानों को यूनिट के माध्यम से रियायती दर पर ज्यादा से ज्यादा थरहा पौधे उपलब्ध हो सके इसके लिए किसानों को शासन द्वारा सुविधा दी गई है। जिले के किसान स्वयं बीज खरीदकर थरहा पौधे उत्पादन के लिए यूनिट प्रभारी को उपलब्ध करा सकते है। इसके लिए किसानों को 60 पैसे प्रति पौधे की दर शुल्क भुगतान करना होगा। स्वयं का बीज उपलब्ध नहीं कराने पर भी किसान प्रति पौधे 1 रूपये की दर से शुल्क जमाकर सिडलिंग यूनिट से थरहा पौधे प्राप्त कर सकते है। जिले के किसान इस यूनिट से आवश्यकता एवं मांग के अनुसार हर सीजन में लगाई जाने वाली सब्जियों एवं पुष्पों के थरहा पौधे प्राप्त कर सकते हैं।
सुषमा प्राथमिक उपभोक्ता भंडार सहकारी समिति की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 10 फरवरी तक : सुषमा प्राथमिक उपभोक्ता भंडार सहकारी समिति मर्यादित शास्त्री नगर की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 3 फरवरी से 10 फरवरी तक ली जाएगी। सदस्यता सूची का प्रकाशन उप पंजीयक सहकारी समिति संस्थायंे बिलासपुर, विकासखण्ड बिल्हा तथा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या. मुख्य शाखा बिलासपुर के सूचना पटल पर किया गया है। समिति के सदस्य सूची के संबंध में दावा-आपत्ति सोसाइटी कार्यालय या कार्यालय उप पंजीयक बिलासपुर में प्रस्तुत कर सकते है। दावे एवं आपत्तियों का निराकरण 11 फरवरी को सोसाइटी कार्यालय में दोपहर 4 बजे से किया जाएगा।
क्षितिज अपार संभावनाएं रू बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त दिव्यांग विद्यार्थियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि : क्षितिज अपार संभावनाएं योजना के अंतर्गत जिले के 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांग श्रेणी के विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। प्रोत्साहन स्वरूप दिये जाने वाले राशि के लिए छात्रों का चयन कर लिया गया है। कक्षा 10वीं के छात्र दीपक कुमार केंवट तथा छात्रा अंकिता सन्नाड्î को 96.5 प्रतिशत अंक हासिल करने पर प्रोत्साहन स्वरूप 2 हजार रूपए राशि प्रदान की जायेगी। इसी प्रकार बिलासपुर के जूनापारा उच्चतर माध्यमिक स्कूल के छात्र दिलेश्वर यादव को 12वीं में सर्वाधिक 91.2 प्रतिशत अंक हासिल करने पर 5 हजार की राशि प्रदान की जायेगी। बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं को इस संबंध में किसी प्रकार की आपत्ति होने पर वें 15 फरवरी तक संयुक्त संचालक समाज कल्याण कार्यालय, पुराना कंपोजिट बिल्डिंग बिलासपुर में दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित समय के पश्चात् किये गये दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।