April 27, 2024

ABVP द्वारा शुल्क वृद्धि के विरोध में सौपा गया ज्ञापन, माँग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावानी

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद विश्विद्यालय ने पंजीयन शुल्क में वृद्धि की हैं lइसका शुल्कराशि 100 रुपय से बढ़ाकर 2500 कर दिया गया हैंl अतः शुल्क में अन्यायपूर्ण तरीके से सीधे 25 गुना बढ़ोतरी से छात्रों मे रोष की स्तिथि हैं।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से इसके विरोध में छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद विश्विद्यालय के बिलासपुर अंतर्गत आने वाले कॉलेज  शासकीय इंजीयरिंग तथा शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में ज्ञापन सौपा गया हैं। विदित हो कि पिछले वर्ष भी 2020  में  इस फ़ैसले का विरोध हुआ था lजिसके तहत ये फैसला वापस लिया गया पंजीयन शुल्क में पुनः बढ़ोतरी का फ़ैसला समझ से परे हैं।अतः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने  फैसला वापस न लेने की स्थिति में उग्र आँदोलन की चेतावनी दी हैं। इस मांग पर कॉलेज के प्राचार्यों औऱ शिक्षको ने भी सहमति जताई औऱ छात्रहित में फ़ैसला लेने की बात कहीं।इसमें विशेष रूप से  , abvp महानगर मंत्री हेमांशु कौशिक,  सूरज राजपूत , योगेश यादव ,सानू सिंह , कुणाल ,रिंकू यादव,सौरभ सिंह ,कुलदीप,मनीष,दिव्यांशु, हितेश प्रशांत ,दीपक ,दिलेश्वर , डोमेश्वर, आलोक, कुलदीप ,बृजेश ,लक्मन ,राहुल तिवारी ।प्रकाश चंद्र कांत , धीरेंद्र पुशेद्र इत्यादि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मसीही समाज की रैली का रविंद्र सिंह ने किया स्वागत
Next post व्‍यक्ति ने किया फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या का प्रयास, डायल 112 ने बचाई जान
error: Content is protected !!