
एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरेँ…
क्लीनर एवं वार्ड असिस्टेंट पदांे पर दावा आपत्ति 13 जून तक : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा आधार पर क्लिनर तथा वार्ड असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए पात्र-अपात्र की सूची जिले के वेबसाईट bilaspur.gov.in में जारी कर दिया गया है। उक्त पदोें पर दावा आपत्ति 13 जून 2022 तक स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर नूतन चौक में प्रस्तुत कर सकते है।
परमानंद प्राथमिक उपभोक्ता भंडार मर्या. का निर्वाचन कार्यक्रम जारी : राज्य निर्वाचन आयोग छ.ग. के आदेशानुसार परमानंद प्राथमिक उपभोक्ता भंडार मर्या. लोको कॉलोनी का निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार 16 जून को आमसभा आहूत की जाएगी। जिसमें संचालक मंडल के निर्वाचन हेतु मतदान एवं मतगणना की जाएगी। 26 जून को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा।
बिलासपुर जिले में 1 जून से अब तक 2.8 मि.मी. वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले के 5 तहसीलो में 1 जून से आज तक 2.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 3.2 मि.मी., बिल्हा में 3.1 मि.मी., मस्तूरी में 2.4 मि.मी., तखतपुर में 1.6 मि.मी., कोटा तहसील में 3.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। नवीन तहसील सकरी, रतनपुर, बेलगहना में वर्षा मापी केन्द्र स्थापित नहीं होने के कारण इन तहसीलो की जानकारी उपलब्ध नहीं है।
पोषक तत्वों से भरपूर है फोर्टीफाइड चावल : फोर्टीफाइड चावल पोषक तत्वों से भरपूर होता है। यह चावल सामान्य चावल की तरह होता है, लेकिन इसमें आयरन फोलिक एसिड, विटामिन बी-12 और जिंक प्रचूर मात्रा में होता है। फोर्टीफाइड चावल की इन खूबियांे और पौष्टिकता देखते हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर इसे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत आकांक्षी और उच्च प्राथमिकता वाले जिलों में वितरित किया जा रहा है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा मध्यान्ह भोजन तथा पूरक पोषण आहार योजना के तहत दिसम्बर 2021 से प्रदेश के सभी जिलों के साथ-साथ बिलासपुर जिले में भी मध्यान्ह भोजन योजना के तहत प्राथमिक एवं मिडिल कक्षाओं के शालाओं में एवं महिला बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी केंद्रों में फोर्टीफाइड चावल प्रदाय किया जा रहा है। मौजूदा व्यस्त दिनचर्या में लोग दैनिक खान-पान में स्वाद के साथ स्वास्थ्यवर्धक भोजन को अधिक प्राथमिकता दे रहे हैं। रोजमर्रा की पंसद के चावल का अधिक गुणवत्ता एवं पौष्टिकता भरा विकल्प अब फोर्टीफाइड चावल के रूप मंे लोगों को मिल रहा है। फोर्टीफाइड चावल आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन बी-12 युक्त होने के कारण यह सामान्य अरवा चावल से अलग दिखाई देता है। इससे लोगों को भ्रम होता है कि यह प्लास्टिक चावल है, जबकि सामान्य चावल को पौष्टिक और आयरन युक्त बनाने के लिए जो प्रकिया अपनाई जाती है, उसके कारण फोर्टीफाइड चावल काफी चिकना दिखता है। फोर्टीफाइड राईस की गुणवत्ता का अधिकतम लाभ लेने के लिए इसे पसाकर नहीं बल्कि पर्याप्त पानी में पकाना चाहिए, जिससे पानी के साथ इसके पौष्टिक तत्व बाहर ना जा सके। फोर्टीफाइड चावल को सीधे सूरज की रोशनी में भी नहीं रखना चाहिए। फोर्टीफाइड चावल लोगों की खुराक में आवश्यक पौष्टिक तत्वों की पूर्ति के साथ ही कुपोषण नियंत्रण में काफी हर तक मददगार होता है। इसमें उपस्थित आयरन खून की कमी को रोकता है, जिससे एनीमिया से बचाव होता है। फोलिक एसिड गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के शरीर में भ्रूण विकास और रक्त निर्माण में सहायता करता है। इसी तरह विटामिन बी-12 शरीर में खून के निर्माण और नर्वस सिस्टम के सामान्य काम-काज में सहायक होता है।
आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आवेदन 6 जून से : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त चार पदों पर भर्ती की जा रही है। नगर पालिक निगम बिलासपुर के वार्ड क्र. 1 बजरंग नगर, वार्ड क्र. 4 गोकुल नगर, ग्राम मुरू तथा ग्राम सकर्रा में आंगनबाड़ी सहायिका के एक-एक पद आमंत्रित किये गये है। आवेदन की तिथि 6 जून से 20 जून 2022 तक है। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक अथवा सीधे एकीकृत बाल विकास परियोजना सकरी में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है। सहायिका पद के लिए केवल महिलाओं को ही पात्रता होगी। यह अशासकीय पद है। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य एवं उसे 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। 1 वर्ष या उससे अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली सहायिका को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। आवेदिका उसी ग्राम या वार्ड की स्थायी निवासी होनी चाहिए जिस ग्राम या वार्ड के लिए वह आवेदन कर रही है। अनुसूचित जाति, जनजाति के आवेदिकाओं को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। विधवा, परित्यक्ता एवं तलाकशुदा महिला होने पर अतिरिक्त अंक दिया जाएगा। आवेदिका द्वारा प्रस्तुत समस्त अभिलेख एवं दस्तावेज स्व प्रमाणित होना चाहिए।