एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

प्रतिनियुक्ति पर शिक्षक भर्ती के लिए आज व कल साक्षात्कार :  स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल दयालबंद में प्रतिनियुक्ति पर शिक्षकों की भर्ती के लिए 9 एवं 10 जून को आयोजित की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि हाईकोर्ट ने साक्षात्कार की कार्यवाही पर रोक नहीं लगाई है। अंतिम परिणाम जारी करने पर रोक लगी है। कोर्ट के आदेश पर ही अंतिम परिणाम जारी किये जायेंगे। साक्षात्कार 09 जून एवं 10 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम बहु0 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दयालबंद बिलासपुर में आयोजित किया जाएगा। जिन व्याख्याताओं शिक्षकों, कर्मचारियों ने आवेदन किया है उन्हे प्राचार्य, प्रधानपाठकों के माध्यम के माध्यम से सूचना दे दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी एवं सचिव स्वामी आत्मानंद बहु.उत्कृष्ट विद्यालय बिलासुपर द्वारा आवेदकों को निर्देशित किया है कि संबंधित आवेदक समय सारणी के अनुसार समय में उपस्थित होकर साक्षात्कार में सम्मिलित हो। जारी साक्षात्कार कार्यक्रम के अनुसार 9 जून को व्याख्याता इतिहास, राजनीति के 6 अभ्यर्थी, व्याख्याता भूगोल, अर्थशास्त्र के 8 अभ्यर्थी, व्याख्याता गणित के 11 अभ्यर्थी, व्याख्याता हिन्दी के 7 अभ्यर्थी, व्याख्याता भौतिक के 8 अभ्यर्थी एवं हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी के 6 शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। इसी प्रकार 10 जून को व्याख्याता जीव विज्ञान के 19 अभ्यर्थी, व्याख्याता अंग्रेजी के 17 अभ्यर्थी, व्याख्याता वाणिज्य के 14 अभ्यर्थी एवं ग्रंथपाल के 1 अभ्यर्थियो के लिए साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।

कमिश्नर एवं कलेक्टर ने किया तहसील कार्यालय का निरीक्षण : कमिश्नर डॉ. संजय अलंग ने आज कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर के साथ कोटा एवं बेलगहना तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। वार्षिक निरीक्षण रोस्टर एवं राजस्व प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण के तहत हितग्राहियों, किसानों एवं आमजनता को सरकारी सेवाओं का त्वरित लाभ प्रदान करने के लिए यह निरीक्षण किया गया। इस दौरान नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, व्यपवर्तन, रिकार्ड दुरूस्ती आदि राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की गई तथा समय-सीमा से बाहर के राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय में राजस्व अभिलेखों एवं दस्तावेजों के रख-रखाव का जहां बारीकी से अवलोकन किया वहीं उपस्थित पक्षकारों एवं अधिवक्ताओं से चर्चा कर तहसील के काम-काज की जानकारी ली। कमिश्नर एवं कलेक्टर ने तहसील कार्यालयों मंे मौजूद अधिवक्ताओं से चर्चा की तथा समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। कोटा तहसील के वकीलों ने नजूल प्रकरणों की सुनवाई के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा पट्टा नवीनीकरण, बांटाकन, सीमांकन आदि प्रकरणों में तेजी लाने के लिए जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की मांग की। जिस पर संभागायुक्त ने संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इस दौरान तहसील कार्यालय में अधिवक्ताओं के बैठने की बेहतर व्यवस्था भी बनाने का आश्वासन कमिश्नर ने दिया। इस दौरान डॉ. अलंग एवं डॉ. मित्तर ने किसानों को ऋण पुस्तिका एवं किसान किताब का भी वितरण किया। उन्होंने अभिलेखों के बेहतर रख-रखाव एवं प्रकरणों की समय-सीमा में निराकरण के लिए तहसील कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए।

राजस्व अधिकारियों की ली बैठक, प्रकरणों के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश
संभागायुक्त डॉ. अलंग ने कलेक्टर डॉ. मित्तर के साथ कोटा जनपद पंचायत सभाकक्ष में एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में नक्शा बंटाकन, दांडिक प्रकरणों, अविवादित नामांतरण, अविवादित खाता विभाजन, सीमांकन, पट्टा वितरण आदि राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की तथा प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। संभागायुक्त डॉ. अलंग ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप किसानों, आमजनता तथा हितग्राहियों को राजस्व संबंधी सेवाओं का त्वरित लाभ मिलना चाहिए तथा समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण करना चाहिए। उन्होंने तीन महीने के भीतर अविवादित नामांतरण के भी निर्देश दिए।
डॉ. अलंग ने निरीक्षण में प्रमुख रूप से दायरा पंजी, राजस्व एवं दाण्डिक प्रकरण, चालू प्रकरण, निराकृत प्रकरण, अर्थदण्ड संबंधी फाईलोें एवं नस्तियों का निरीक्षण किया और इनके और बेहतर संधारण के लिए दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ हरीस एस, एडीएम सुश्री जयश्री जैन, एसडीएम कोटा सुरज कुमार साहू, एसडीएम बिल्हा अमित कुमार गुप्ता, एसडीएम बिलासपुर टी.आर. भारद्वाज, एसडीएम मस्तूरी पंकज डाहिरे, एसडीएम तखतपुर महेश शर्मा, संयुक्त कलेक्टर मनोज केसरिया सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों के लिए आवेदन 23 जून तक : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है। नगर पालिका तखतपुर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 6 महामाया वार्ड के आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1 रिक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र एकीकृत बाल विकास परियोजना तखतपुर से कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जून 2022 तक है। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक अथवा सीधे 23 जून तक एकीकृत बाल विकास परियोजना तखतपुर में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है। कार्यकर्ता पद के लिए केवल महिलायें ही पात्र होंगी। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। एक वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जायेगी। आवेदिका उसी वार्ड की स्थायी निवासी होनी चाहिए, जिस वार्ड के लिए वह आवेदन कर रही है। आवेदिका को 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की आवेदिका को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। आवेदिका द्वारा प्रस्तुत समस्त अभिलेख एवं दस्तावेज स्व प्रमाणित होना चाहिए।

बिलासपुर जिले में 1 जून से अब तक 6.2 मि.मी. वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले के 5 तहसीलो में 1 जून से आज तक  6.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 5.8 मि.मी., बिल्हा में 7.6 मि.मी., मस्तूरी में 3.9 मि.मी., तखतपुर में 8.9 मि.मी., कोटा तहसील में 5.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। नवीन तहसील सकरी, रतनपुर, बेलगहना में वर्षा मापी केन्द्र स्थापित नहीं होने के कारण इन तहसीलो की जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!