May 17, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

शासकीय शिक्षण कर्मचारी साख सहकारी समिति का निर्वाचन कार्यक्रम जारी : छ.ग. राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेशानुसार सी.पी.बाजपेयी को शासकीय शिक्षण कर्मचारी साख सहकारी सोसायटी मर्या. रतनपुर का रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 17 जून को नियोजन पत्र प्राप्त किया जाएगा, 18 जून को नियोजन पत्र की जांच की जाएगी। 23 जून को आम सभा, मतदान, मतगणना, 25 जून को अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का बैठक सूचना जारी कर 28 जून को निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा।

शंकर प्राथमिक उपभोक्ता भंडार सहकारी समिति की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 15 जून तक :  शंकर प्राथमिक उपभोक्ता भंडार सहकारी समिति मर्यादित कुदुदण्ड की सदस्यता सूची का प्रथम प्रकाशन किया गया है। सूची के संबंध में दावा आपत्ति 15 जून तक समिति सदस्य शंकर चिन्नानी के पास समिति के संस्था कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। सूची पर प्रस्तुत दावों एवं आपत्तियों का निराकरण कर सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 16 जून 2022 को किया जाएगा।

आदर्श बुनकर सहकारी समिति की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 16 जून तक :  आदर्श बुनकर सहकारी समिति मर्यादित तखतपुर की सदस्यता सूची का प्रथम प्रकाशन किया गया है। सूची के संबंध में दावा आपत्ति 16 जून तक समिति प्रबंधक अश्वनी कुमार के पास समिति के संस्था कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। सूची पर प्रस्तुत दावों एवं आपत्तियों का निराकरण कर सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 16 जून 2022 को किया जाएगा।

दंडित बंदी रामराय की मृत्यु पर दंडाधिकारी ने दिए जांच के आदेश : दंडित बंदी रामराय, पिता सरवन, उम्र लगभग 81 वर्ष, जाति सतनामी, निवासी सिलादेही, थाना जैजैपुर, जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) की अपोलो अस्पताल बिलासपुर में उपचार के दौरान 23 मई 2022 को रात्रि 10.10 बजे मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी बिलासपुर द्वारा जांच के आदेश दिये गये है।  उक्त बंदी के मृत्यु के संबंध में जिस किसी व्यक्ति को कोई जानकारी प्रस्तुत करना हो तो, वे जिला कार्यालय बिलासपुर स्थित न्यायालय कक्ष क्रमांक 36 में 23 जून 2022 तक प्रस्तुत कर सकते है।

बिलासपुर जिले में 1 जून से अब तक 7.7 मि.मी. वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले के 5 तहसीलो में 1 जून से आज तक  7.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 5.9 मि.मी., बिल्हा में 7.6 मि.मी., मस्तूरी में 4.4 मि.मी., तखतपुर में 13.2 मि.मी., कोटा तहसील में 7.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। नवीन तहसील सकरी, रतनपुर, बेलगहना में वर्षा मापी केन्द्र स्थापित नहीं होने के कारण इन तहसीलो की जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रतनपुर पुलिस ने गांजा तस्करी कर रहे 2 युवकों को किया गिरफ्तार
Next post रतनपुर सीएचसी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे CMHO
error: Content is protected !!