
एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की खास खबरें…
शांति समिति की बैठक में जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने लिया गया निर्णय : जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक में आज बिलासपुर सहित सम्पूर्ण जिले में हमेशा की तरह शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जयश्री जैन की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में एडीएम श्रीमती जैन ने कहा कि जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था वर्तमान स्थिति काफी अच्छी है और इस व्यवस्था को आगे भी इसी तरह कायम रखने के लिए आज यह बैठक आयोजित की गई है। बैठक में समिति के सदस्यों एवं सभी समाज प्रमुखों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि फिलहाल अभी कोई बड़ा आयोजन या भीड़ एकत्र नहीं की जाएगी। संवैधानिक रूप से अपने मांगों के संबंध में केवल ज्ञापन दिया जाएगा। एडीशनल एसपी श्री उमेश कश्यप ने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनीं रही और किसी समाज की भावनाएं आहत न हो, यह देखना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी सदस्यों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी भड़काऊ और उकसाने वाली अफवाहों पर निगरानी रखने के साथ ही इस प्रकार की किसी भी गतिविधि में संलिप्त नहीं होने पर सहमति दी। इस अवसर पर एसडीएम श्री तुलाराम भारद्वाज सहित अन्य अधिकारी, शांति समिति के सदस्य एवं समाज प्रमुख उपस्थित थे।
बिलासपुर जिले में 1 जून से अब तक 21.1 मि.मी. वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले के 5 तहसीलो में 1 जून से आज तक 22.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 21.1 मि.मी., बिल्हा में 25.1 मि.मी., मस्तूरी में 12.9 मि.मी., तखतपुर में 30.9 मि.मी., कोटा तहसील में 23.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। नवीन तहसील सकरी, रतनपुर, बेलगहना में वर्षा मापी केन्द्र स्थापित नहीं होने के कारण इन तहसीलो की जानकारी उपलब्ध नहीं है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों के लिए आवेदन 23 जून तक : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही है। नगर पालिका तखतपुर क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 6 महामाया वार्ड के आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1 रिक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र एकीकृत बाल विकास परियोजना तखतपुर से कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जून 2022 तक है। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक अथवा सीधे 23 जून तक एकीकृत बाल विकास परियोजना तखतपुर में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है। कार्यकर्ता पद के लिए केवल महिलायें ही पात्र होंगी। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। एक वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जायेगी। आवेदिका उसी वार्ड की स्थायी निवासी होनी चाहिए, जिस वार्ड के लिए वह आवेदन कर रही है। आवेदिका को 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की आवेदिका को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। आवेदिका द्वारा प्रस्तुत समस्त अभिलेख एवं दस्तावेज स्व प्रमाणित होना चाहिए।