एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…

सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 23 जून को :  जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 23 जून को शाम 4 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष बिलासपुर में आयोजित होगी। इसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान करेंगे। बैठक में जिला पंचायत परिसर में वाहन व्यवस्था को व्यवस्थित करने, बेजा कब्जा हटाने, पुरानी बिल्डिंग जर्जर को कण्डम घोषित कर गिरवाने के लिए प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। जिला पंचायत में कण्डम वाहन एवं पुराने कागजात जो बड़ी तादात में कबाड़ है, उनकी नीलामी एवं हटाने के संबंध में तथा अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय पर भी चर्चा की जाएगी। सभी सदस्य सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बैठक में उपस्थित रहेंगे।

विकासखण्ड मस्तूरी के गतौरा और धनिया में नई सरकारी राशन दुकानों के लिए आवेदन 4 जुलाई तक : जिले के मस्तूरी विकासखंड के गतौरा और धनिया में नई शासकीय उचित मूल्य की दुकान खुलेगी। नई दुकान के आबंटन के लिए कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व मस्तूरी द्वारा 4 जुलाई 2022 शाम पांच बजे तक आवेदन मंगाए गए है।  जारी निर्देश के अनुसार संबंधित संस्था या समिति का कार्यक्षेत्र वही क्षेत्र होना चाहिए जहां के उचित मूल्य दुकान उसे आबंटित की जानी है। राजस्व अधिकारी ने बताया कि दुकान संचालन के लिए आदिम जाति बहुद्देशीय सहकारी समिति, प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति आदि संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किया गया है। उचित मूल्य दुकान का आबंटन ऐसे सहकारी समितियों एवं महिला स्वसहायता समूह को किया जाएगा, जो आवेदन पत्र प्राप्त होने की तारीख के कम से कम तीन माह पूर्व पंजीकृत एवं कार्यरत् हो तथा जिसे सामाजिक आर्थिक क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव हो। आवेदन करने के लिए इच्छुक संस्थाओं को समिति या संस्था के पंजीयन की सत्यापित छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा तीन माह का बैंक स्टेटमेंट आदि प्रस्तुत करना होगा। दुकान आबंटन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व मस्तूरी में सम्पर्क किया जा सकता है।

सबसे अधिक कोटा तहसील में हुई बारिश : बिलासपुर जिले में आज 37.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। सबसे ज्यादा कोटा तहसील में 85.8 मिमी. वर्षा हुई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में आज 47.0 मि.मी., बिल्हा में 22.0 मि.मी., मस्तूरी में 26.0 मि.मी., तखतपुर में 50.0 मि.मी., कोटा तहसील में 85.8, बेलगहना में 41.0 मि.मी. एवं बोदरी में 27.0 मिमी वर्षा दर्ज  की गई है। 1 जून से आज तक जिले में कुल 89.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। विगत 10 वर्षो की औसत वर्षा से आज तक 152.8 प्रतिशत् अधिक वर्षा हुई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!