May 10, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें

फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को किया जायेगा पुरस्कृत : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा घोषणा की गई है कि थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर में दर्ज अपराध के प्रकरण में फरार आरोपी मोह. रमजान अली उर्फ बल्ला पिता चांद खान उम्र 38 वर्ष निवासी धनवारपारा चिल्हाटी, थाना सरकण्डा, बिलासपुर की सूचना देने वाले को 5 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा पुरस्कार वितरण के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का निर्णय अंतिम होगा।
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर 07752-223330, मो.नं. 9479193001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर मो.नं. 94791-93002, पुलिस नियंत्रण कक्ष, बिलासपुर 07752-228504, मो.नं.  94791-93099 पर संपर्क किया जा सकता है।

स्वतंत्रता सप्ताह के अवसर पर 11 से 17 अगस्त तक हर घर में फहरेगा झण्डा : आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह के अवसर पर 11 से 17 अगस्त 2022 तक ‘‘हर घर झण्डा कार्यक्रम’’ आयोजित किया जाएगा। इसके अंतर्गत सभी नागरिकों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि आम लोगों में देश भक्ति की भावना और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में भी वृद्धि हो।
कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी सार्वजनिक उपक्रमों, स्व-सहायता समूहों, सामाजिक संगठनों आदि के कर्मचारियों एवं उनके परिवार की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस कार्यक्रम में कार्पोरेट एवं निजी संगठनों को भी भाग लेने एवं अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इस अवसर पर समस्त शासकीय भवनों एवं संस्थानों में झण्डा फहराया जाएगा। राज्य शासन के वेबसाइट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से इस कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कर आमजनों को जागरूक किया जाएगा। पॉम्पलेट, बैनर एवं संचार के अन्य माध्यमों से भी झण्डा कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। जिले के सभी टोल नाकों, चेक पोस्ट आदि में पॉम्पलेट एवं स्टीकर आदि का वितरण कर आमजनों को हर झण्डा घर कार्यक्रम को सफल बनाने जागरूक किया जाएगा।

रेडक्रॉस सोसाइटी की कार्यकारिणी समिति की बैठक 19 को : कलेक्टर सौरभ कुमार की अध्यक्षता में भारतीय रेडक्रास सोसायटी की कार्यकारिणी समिति की बैठक 19 जुलाई को आयोजित की जाएगी। यह बैठक बिलासपुर के कलेक्ट्रेट स्थित मंथन सभाकक्ष में शाम 4 बजे से आयोजित की जाएगी। बैठक में रेडक्रॉस मेडिकल स्टोर में कार्यरत कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि, चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर, रेड क्रॉस के अंतर्गत संचालित मेडिकल स्टोर्स के वर्तमान स्थिति, रक्तदान शिविर आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। बैठक में जूनियर एवं यूथ रेडक्रॉस के लिए प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर, वार्षिक कैलेंडर, नवीन निर्माणाधीन सुपर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल कोनी में मेडिकल स्टोर की नई दुकान प्रारंभ करने और रेडक्रास की संपत्ति आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

जिले में 162.8 मि.मी. बारिश दर्ज : बिलासपुर जिले में 162.8 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश  38 मि.मी. बिल्हा तहसील में और सबसे कम बारिश 8 मि.मी. रतनपुर में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिलासपुर तहसील में 27 मि.मी., मस्तूरी में 23.2 मि.मी., तखतपुर में 13.2 मि.मी., कोटा में 10.2 मि.मी., सीपत में 18 मि.मी., बोदरी में 13 मि.मी., बेलगहना में 12.2 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वर्षा 18 मि.मी है।

राजस्व शिविरों का आयोजन आज इन 10 गांवों में : कलेक्टर सौरभ कुमार की पहल पर जिले में आयोजित किये जा रहे राजस्व शिविरों की श्रृंखला के अंतर्गत कल 19 तारीख को जिले के विभिन्न तहसीलों में 10 शिविर आयोजित किये जाएंगे। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें बिलासपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम नगोई और मोहतराई में, बिल्हा तहसील के ग्राम हिर्री में, मस्तूरी तहसील के ग्राम भेलाई में, तखतपुर तहसील के जूनापारा तथा विजयपुर में, सकरी तहसील के घुटकू तथा कोड़ापुरी गांव में, कोटा तहसील के सल्का गांव तथा बेलगहना तहसील के दारसागर में यह शिविर आयोजित किया जाएगा। इन शिविरों के माध्यम से नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, डायवर्सन, किसान किताब आदि राजस्व प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया जाएगा। शिविर के माध्यम से आम नागरिकों के जाति, निवास, जन्म प्रमाण पत्र तथा राशनकार्ड भी बनाये जाएंगे। शिविर के दौरान अधिकारी घर-घर दस्तक देकर राजस्व संबंधी जरूरतों की जानकारी लेंगे। जो समस्या का समाधान तत्काल संभव होगा, उसे मौके पर ही निराकरण किया जाएगा। अन्य मामलों में निर्धारित समय-सीमा में काम पूर्ण कर उनके घर प्रमाण पत्र पहुंचाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रोका छेका अभियान का सही तरीके से नहीं किया जा रहा पालन, बाजार में घूम रहे हैं आवारा मवेशी
Next post राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव के आतिथ्य में पदाधिकारियों का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन संपन्न हुआ
error: Content is protected !!