एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास खबरें…
विश्व स्तनपान सप्ताह 7 अगस्त तक : जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान गर्भवती माताओं और शिशुवती माताओं को स्तनपान कराने से होने वाले लाभ के बारे में बताया जायेगा। शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए मां का दूध अमृत समान है। यह शिशु के लिए सर्वाेत्तम आहार है। स्तनपान कराने से बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। शिशु के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए मां का दूध महत्वपूर्ण है इसलिए जन्म के 1 घंटे के भीतर शिशु को मां का पहला पीला गाढ़ा दूध अवश्य पिलाना चाहिए। 6 माह की आयु तक शिशु को केवल स्तनपान कराने की सलाह देनी चाहिए।
जिला, विकासखण्ड व ग्राम स्तर पर संगोष्ठी, प्रदर्शनी, पोस्टर, बैनर एवं स्वास्थ्य परिचर्चा जैसे कार्यक्रम आयोजित कर जन जागरूकता का प्रयास किया जा रहा है। स्तनपान के व्यवहार को बढ़ावा देने एवं जागरूकता लाने के लिए विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। डॉ. अनिल श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बिलासपुर के मार्गदर्शन में पूरे सप्ताह भर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जायेगा।
फरार आरोपी की सूचना देने वाले को किया जायेगा पुरस्कृत : पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा घोषणा की गई है कि थाना सिविल लाइन बिलासपुर में दर्ज अपराध के प्रकरण में फरार आरोपी रामजीत सिंह, पिता घुघली सिंह, निवासी ए 1-33 शिव मंदिर के पास अज्ञेय नगर बिलासपुर की सूचना देने वाले को 5 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा पुरस्कार वितरण के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का निर्णय अंतिम होगा। इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर 07752-223330, मो.नं. 9479193001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर 07752222191 मो.नं. 94791-93002, पुलिस नियंत्रण कक्ष, बिलासपुर 07752-228504, मो.नं. 94791-93099 पर संपर्क किया जा सकता है।
जिले में अब तक 624.2 मि.मी. बारिश दर्ज : बिलासपुर जिले में चालू खरीफ मौसम में अब तक 624.2 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है। जो कि पिछले 10 वर्ष के औसत बारिश 527.9 मि.मी. से 96.3 मि.मी. अधिक है। अधीक्षक भू अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार सबसे अधिक बारिश 794.6 मि.मी. बिलासपुर तहसील में और सबसे कम बारिश 410.4 मि.मी. रतनपुर में रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार बिल्हा तहसील में 581.5 मि.मी., मस्तूरी में 649.5 मि.मी., तखतपुर में 690 मि.मी., कोटा में 604.6 मि.मी., सीपत में 644.2 मि.मी., बोदरी में 655.3 मि.मी., बेलगहना में 587.9 मि.मी. बारिश रिकार्ड की गई है। जिले की औसत वार्षिक वर्षा 1198.3 मि.मी. है।
हर घर तिरंगा अभियान को लेकर शहर में उत्साह का माहौल : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर शहर में उत्साह का माहौल बनने लगा है। यह अभियान 13 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाया जा रहा है। इस वर्ष स्व सहायता समूह की दीदीयों के द्वारा बनाया गया तिरंगा हर घर में सम्मानपूर्वक फहरेगा। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार के निर्देशन में इस अभियान को सफल बनाने की पूरी तैयारी चल रही है। जिले की 40 महिला स्व सहायता समूह की महिलाओें द्वारा 15 हजार झण्डे तैयार किये जा रहे है। आज से समूह की महिलाओं ने जिला कार्यालय में झण्डों की बिक्री के लिए स्टाल लगाया है। महापौर श्री रामशरण यादव एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान ने महिलाओं से झण्डा खरीदा और उनका हौंसला बढ़ाया। महापौर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिले के नागरिकों से हर घर में तिरंगा लगाने की अपील की है। महापौर रामशरण यादव और जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा इस साल आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर ’आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में हर नागरिक के मन में राष्ट्र और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान की भावना को और बढ़ाने के लिए ’हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में उन्होंने सभी की सहभागिता पर जोर दिया। जिला कार्यालय के परिसर में हर घर तिरंगा अभियान के लिए सेल्फी जोन भी बनाया गया है। कलेक्टारेट में नारी शक्ति स्व सहायता समूह की दीदीयों द्वारा झण्डों की बिक्री के लिए पंडाल सजाया है। स्टॉल में विभागीय अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि सहित आम नागरिक भी तिरंगा खरीद सकते है।
संभाग स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक आयोजित : कमिश्नर डॉ. संजय अलंग की अध्यक्षता में संभाग स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित की गई। बैठक में संभाग के अंतर्गत शामिल जिलों के विधायक एवं जिला कलेक्टर वर्चुअली शामिल हुए। जिलों में अल्प एवं खण्ड वर्षा से उत्पन्न हालात,फसलों की स्थिति एवं बांधों में जल-भराव पर विचार-विमर्श किया गया। कमिश्नर डॉ. अलंग ने अल्प वर्षा वाले पॉकेट को चिन्हित कर वहां दौरा करने के निर्देश कलेक्टरों को दिए हैं। उन्होंने ग्रामीणों और किसानों की मदद के लिए वैकल्पिक योजना भी तैयार रखने को कहा है। बैठक में विधायक पुन्नूलाल मोहले, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, डॉ.के.के धु्रव ने अपने-अपने क्षेत्रों में फसलों एवं वर्षा की ताजा स्थिति से अवगत कराया। जल उपयोगिता समिति की बैठक में सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता ए.के.सोमावार ने सिंचाई जलाशयों में जल-भराव की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि संभाग की पांच बड़ी सिंचाई परियोजनाओं के अंतर्गत बांगो परियोजना में 54 प्रतिशत, केलो परियोजना में 26 प्रतिशत, खारंग जलाशय में 88 प्रतिशत, मनियारी जलाशय में 90 प्रतिशत एवं अरपा भैंसाझार में 33 प्रतिशत जल-भराव है। बांगो एवं मनियारी जलाशय से सिंचाई के लिए पानी छोड़ दिया गया है। मध्यम परियोजना के अंतर्गत घोंघा जलाशय में 59 प्रतिशत, केडार जलाशय में 55 प्रतिशत, पुटका जलाशय में 48 प्रतिशत, किंकारी जलाशय में 62 प्रतिशत और खम्हार पाकुट जलाशय में 65 प्रतिशत जल भरा हुआ है। डॉ. अलंग ने अल्प वर्षा के हालात को देखते हुए जरूरत के मुताबिक सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश कलेक्टरों को दिए हैं। बैठक में बताया गया कि पिछले एक-दो दिनों में बारिश होने से हालात में कुछ सुधार हुआ है लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। फिलहाल कोरबा जिले के चोटिया एवं पसान, जीपीएम जिले के उत्तरी मरवाही, मुंगेली जिले के लोरमी के चंदली गांव एवं आस-पास कुछ पॉकेट्स में पानी की मात्रा अपेक्षाकृत कम है। कमिश्नर ने सभी कलेक्टरों को प्रभावित इलाकों का दौरा कर नजरी आनावारी तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए नहरों की महत्वपूर्ण भूमिका है। मनरेगा के माध्यम से इनका मरम्मत का प्रस्ताव भेजने को कहा है। जीपीएम जिले में मनरेगा के माध्यम से नहरों के मरम्मत का अच्छा काम हुआ है।
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न : कलेक्टर सौरभ कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर की मौजूदगी में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आज यहां मथन सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में 9 अगस्त को मोहर्रम पर्व सद्भावना एवं सौहादपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर पुलिस, नगर निगम, सिम्स, एसईसीएल, बिजली विभाग और आबकारी विभाग को जिम्मेदारी सौंपते हुए सजग रहने के निर्देश दिये गये। कलेक्टर ने शहर की गौरवशाली परम्परा के अनुरूप सद्भावनापूर्वक पर्व मनाने की अपील की। शांति समिति के सदस्यों ने शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने का भरोसा दिलाया। शांति समिति की बैठक के दौरान कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों एवं शांति समितियों के सदस्यों से कोविड टीकाकरण मुहिम की रफ्तार बढ़ाने में सहयोग की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि कोविड 19 से बचाव का टीकाकरण ही सबसे अच्छा उपाय है। उन्होंने टीकाकरण के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ अधिक से अधिक लोगों को इसके लिए प्रेरित करने कहा। कलेक्टर ने बूस्टर डोज के लिए भी लोगों को मोबिलाइज करने की बात इस दौरान कही। कलेक्टर ने आम एवं खास सभी लोगों को टीका लगवाकर समाज में एक सकरात्मक वातारण निर्मित करने की अपील की है। टीकाकरण के लिए यह बैठक यूनीसेफ एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई।
बैठक में एडीएम श्री आर.ए. कुरूवंशी, एसडीएम श्री तुलाराम भारद्वाज, सिटी मजिस्ट्रेट एस.एस.दुबे, शांति समिति के सदस्य श्री हबीब मेमन, फिरोज कुरैशी सहित अन्य सदस्य एवं विभिन्न समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।
शहर की दो आत्मानंद स्कूलों में इस साल से शुरू होंगी नर्सरी कक्षायें : छ0ग0 शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जिले में 11 अंग्रेजी माध्यम और 01 हिन्दी माध्यम के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों का संचालन किया जा रहा हैै। शासन की मंशा के अनुरूप जिले के दो स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय स्वामी आत्मानंद शेख गफ्फार उ.अं.मा.वि. तारबाहर बिलासपुर एवं स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय लाला लाजपतराय खपरगंज बिलासपुर में इसी सत्र 2022-23 से नर्सरी की कक्षायें प्र्रारम्भ की जा रही है। जिला शिक्षाा अधिकारी ने बताया कि नर्सरी कक्षाओं हेतु नर्सरी शिक्षिकों की संविदा नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। आवेदन हेतु केवल नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग उत्तीर्ण महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थियों को आनलाईन आवेदन करना होगा। जिले के पोर्टल bilaspur.gov.in में जाकर विज्ञापन का विस्तृत प्रारूप देख सकते हैै तथा दिये गयें लिंक में आवेदन कर सकते हैै। आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त 2022 तक है। आफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी. के. कौशिक ने विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की दोनों आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालयों में नर्सरी कक्षा का संचालन बिलासपुर जिला खनिज न्यास निधि के माध्यम से किया जाएगा। नर्सरी में प्रवेश हेतु 01 सितम्बर 2022 से आवेदन लिया जायेगा, जिसमें 31 मई 2022 कि स्थिति में साढ़े चार वर्ष से साढ़े पॉच वर्ष के मध्य आयु के बालक बालिकाएॅ पात्र होगें।