November 25, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत् 15 जून तक आवेदन आमंत्रित :  जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, बिलासपुर द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। ऐसे शिक्षित युवक एवं युवतियों को योजना के अंतर्गत विनिर्माण उद्यम हेतु 25 लाख रूपए, सेवा हेतु 10 लाख एवं व्यवसाय हेतु 2 लाख अधिकतम बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण हो। आवेदक की आयु आवेदन दिनांक को 18 से 35 वर्ष के मध्य हो। अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला निःशक्तजन उद्यमी, नक्सल प्रभावित परिवार के सदस्य, सेवा निवृत्त सैनिक हेतु अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। आवेदक किसी भी राष्ट्रीय बैंक, वित्तीय संस्था, सहकारी बैंक का चूककर्ता नहीं हो। एक परिवार से मात्र एक ही व्यक्ति आवेदन कर सकेगा अर्थात इस योजना का लाभ एक परिवार के एक ही व्यक्ति को मिलेगा। आवदेक के परिवार की आर्थिक 3 लाख रूपए वार्षिक से अधिक न हो। आवेदक जिन्होंने प्रमरोयों, प्रमरोसृका या भारत सरकार या राज्य शासन की किसी अन्य योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ लिया हो पात्र नहीं होगें। आवेदक निर्धारित प्रपत्र निःशुल्क जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, न्यू कंपोजिट बिल्ंिडग, प्रथम तल, बिलासपुर से प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में आवेदक को परियोजना प्रतिवेदन, आधार कार्ड, राशन कार्ड या स्थायी निवास प्रमाण पत्र या मतदाता पहचान पत्र या ड्रायविंग लायसेंस में से कोई एक दे सकते है। इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता, तकनीकी योग्यता, जन्म तिथि संबंधी प्रमाण पत्र, जाति संबंधी प्रमाण पत्र, भूमि या भवन किराये पर हो तो किराये नामा कम से कम 05 वर्ष के अवधि के लिए, मशीनरी उपकरण, साज सज्जा हेतु वर्तमान दरों के कोटेशन, परिवार के आय के संबंध में शपथ पत्र के साथ प्रस्तुत किया जाना होगा। इस योजना अंतर्गत शासन द्वारा पात्रता अनुसार देय अनुदान छूट एवं रियायतें भी दी जाएगी। आवदेन पत्र 15 जून 2021 मुख्य महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, न्यू कंपोजिट बिल्ंिडग, प्रथम तल, बिलासपुर में जमा कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए सहायक नोडल अधिकारी, सहायक प्रबंधक श्री संदीप वर्मा मो नं. 9407775844, श्री श्रीधर राव, सहायक प्रबंधक मो नं. 7587097969, श्रीमती रेवती लहरे, सहायक प्रबंधक मो नं. 7000125988 व कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07752-250082, 83 से संपर्क कर सकते है।

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक 18 जून को : जिला पंचायत सभा की बैठक 18 जून 2021 को दिन शुक्रवार दोपहर समय 12 बजे पंचायत ट्रेनिंग सेंटर सरकंडा बिलासपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में जिला पंचायत सदस्यगण (कोविड-19) सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उपस्थित रहेंगे। बैठक में मनरेगा योजना अंतर्गत चल रहे कार्याें की जानकारी एवं नरवा, गरूवा, घुरवा, बारी एवं गोधन न्याय योजना गौठान निर्माण की जानकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था की जानकारी, स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्मी मंे होने वाली संक्रामक बिमारी एवं कोविड-19 से बचने के लिए किये गए कार्याें की जानकारी, वन विभाग, वन विकास निगम, सामजिक वानिकी एवं पर्यावरण विभाग द्वारा वृक्षारोपण एवं निर्माण कार्याें की विकासखण्ड एवं जिलेवार जानकारी, कृषि विभाग, बीज निगम के अंतर्गत रहे कार्याें, जिला पंचायत विकास निधि कार्याें का अनुमोदन, जिला पंचायत के आसपास खाली जमीन सीमांकन के संबंध में, महिला बाल विकास विभाग जिला एवं विकासखण्ड वार किए जा रहे कार्याें की जानकारी एवं वित्तीय स्थिति, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, रूर्बन मिशन योजना अंतर्गत कौन सी योजना संचालित है भौतिक वित्तीय स्थिति विस्तारपूर्वक जिला एवं जनपद पंचायतवार, जिले में ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत में लंबित समस्त प्रकरण की स्थिति की समीक्षा की जायेगी। अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयां पर चर्चा की जायेगी।  बैठक में सर्वसंबंधितों को नियत समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला पंचायत सामान्य  प्रशासन की बैठक 18 जून को :  जिला पंचायत सामान्य प्रशासन की बैठक 18 जून 2021 को शाम समय 4 बजे पंचायत ट्रेनिंग सेंटर सरकंडा बिलासपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चैहान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में जिला पंचायत सदस्यगण (कोविड-19) सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उपस्थित रहेंगे। बैठक में श्री सुरेन्द्र दुबे चैकीदार/वाहन चालक के पद पर नियमित करने के संबंध में चर्चा एवं अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा की जाएगी।

कृषि मास मीडिया समिति की आनलाईन बैठक 23 जून को :  कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 23 जून 2021 को संभागीय संयुक्त संचालक कृषि बिलासपुर द्वारा गूगल मीट के माध्यम से आॅनलाईन दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। इस बैठक में माह जुलाई 2021 में आकाशवाणी केन्द्र बिलासपुर के माध्यम से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारण होने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किये जायेंगे।
प्रसारण हेतु अपने-अपने विभाग से संबंधित विषय, वार्ताकार का नाम, फोन नंबर,  पूर्ण पता संबंधी जानकारी के साथ निर्धारित समय पर गूगल मीट से लिंक के माध्यम से उपस्थित होने कहा गया है।

बिलासपुर जिले में अब तक 32.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज :  बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 32.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 30.7 मि.मी., बिल्हा में 39.1 मि.मी., मस्तूरी में 22.2 मि.मी., तखतपुर में 34.9 मि.मी., कोटा तहसील में 36.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 26 जून को कृषि बचाओ, लोकतंत्र बचाओ दिवस मनाएगा छत्तीसगढ़ किसान आंदोलन, गांव-गांव में होंगे प्रदर्शन
Next post मोदी सरकार जनता से विश्वासघात कर संघ के एजेंडे को थोपने पर करती है भरोसा : कांग्रेस
error: Content is protected !!