एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की खास खबर…

File Photo

छ.ग. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डाॅ. साहू 03 जुलाई को बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे :  छ.ग. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग रायपुर के अध्यक्ष एवं केबिनेट मंत्री (दर्जा) डाॅ. सियाराम साहू 3 जुलाई को बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे। डाॅ. साहू प्रातः 11 बजे सर्किट हाउस बिलासपुर में जिले के कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर से पिछड़ा वर्ग से संबंधित विषयों पर चर्चा करेंगे। दोपहर 12 बजे पिछड़ा वर्ग के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात एवं चर्चा करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 01 बिलासपुर से कार द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

बिलासपुर जिले में अब तक 170.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 170.5 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 155.2 मि.मी., बिल्हा में 153.3 मि.मी., मस्तूरी में 137.3 मि.मी., तखतपुर में 201.1 मि.मी., कोटा तहसील में 154.3 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

आईटीआई कोनी में राज्य व्यवसायिक परीक्षा 09 जुलाई से 16 जुलाई तक : आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, कोनी बिलासपुर में राज्य व्यवसायिक परीक्षा (एससीव्हीटी) माह जुलाई 2021 समय-सारणी अनुसार 09 जुलाई से 16 जुलाई 2021 तक आयोजित की जायेगी। एससीव्हीटी पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रवेशित सत्र अगस्त 2018 द्विवर्षीय व्यवसाय, अगस्त 2019 प्रवेशित एकवर्षीय व छःमाही व्यवसाय के नियमित प्रशिक्षणार्थी एवं पूरक पात्र प्रशिक्षणार्थी जिनके प्रयास शेष है। परीक्षा केन्द्र आईटीआई कोनी के प्रशिक्षणार्थी संस्था में उपस्थित होकर अपना परीक्षा भरना सुनिश्चित करें तथा आईटीआई कोनी परीक्षा केन्द्र में सम्मिलित होने वाली सभी आईटीआई के संस्था प्रमुख अपने-अपने संस्था के प्रशिक्षार्थियों से परीक्षा फार्म भरवाकर अविलंब जमा करें।

आईटीआई कोनी में कक्षाएं नियमित रूप से शुरू  :  प्राचार्य आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य द्वारा जानकारी दी गई है कि आईटीआई को प्रशिक्षणार्थियों के प्रशिक्षण हेतु आॅफ-लाईन मोड में पुनः प्रारंभ किया जा रहा है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आईटीआई कोनी के समस्त प्रशिक्षणार्थियों को सूचित किया है कि वे 01 जुलाई 2021 से नियमित रूप से आईटीआई कोनी में अपनी-अपनी कक्षाओं में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!