एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

कृषि स्थायी समिति की बैठक 5 अगस्त को : जिला पंचायत बिलासपुर के कृषि स्थायी समिति की बैठक 5 अगस्त 2021 को दोपहर 12 बजे महात्मा गांधी प्रार्थना भवन, जल संसाधन परिसर बिलासपुर में आयोजित की गई है। इस बैठक में पूर्व बैठक का पालन प्रतिवेदन एवं एजेण्डा के प्रमुख बिन्दु कृषि विभाग से सम्बद्ध विभागों, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य पालन, बीज निगम, सहकारी बैंक, क्रेडा, सिंचाई विभाग, मंडी बोर्ड एवं विद्युत विभाग के खरीफ 2021 के अंतर्गत चल रहे विभिन्न कार्याें एवं प्रमुख योजनाओं की भौतिक-वित्तीय प्रगति पर चर्चा एवं अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंतर्गत रागी फसल भी सम्मिलित : धान के बदले अन्य फसल को प्रोत्साहित करने कृषि आदान सहायता के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के क्रियान्वयन हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये है। जिसके तहत् इस योजना में अब रागी फसल को भी सम्मिलित किया गया है। योजनांतर्गत वर्ष 2020-21 में किसान द्वारा न्यूनतम सर्मथन मूल्य पर धान विक्रय किए गए रकबे पर धान के बदले सम्मिलित अन्य वैकल्पिक फसलों मक्का, सोयाबीन, अरहर, कोदो-कुटकी, गन्ना के साथ-साथ रागी की फसल को भी जोड़ा गया है।
मनरेगा योजना से संबंधित शिकायतों के निराकरण के लिए लोकपाल नियुक्त : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत शिकायतों के प्रभावी रूप से समय-सीमा के भीतर निराकरण के लिए जिले में सुरेश सोनी मो.नं. 94062-49187, ईमेल आई.डी.-ेनतमेीेवदप36/हउंपसण्बवउ कार्यालय जिला पंचायत बिलासपुर को लोकपाल नियुक्त किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बिलासपुर द्वारा मनरेगा योजना से संबंधित शिकायत को कार्यालय लोकपाल जिला पंचायत बिलासपुर में कार्यालयीन समय में दर्ज कराने हेतु ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा, मुनादी, जनपद पंचायत के सूचना बोर्ड में चस्पा कर जनसमस्या निवारण शिविर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत कार्यस्थलों में बनने वाले नागरिक सूचना पटल में लोकपाल का नाम, लोकपाल कार्यालय के दूरभाष को प्रदर्शित करने कहा गया है।
कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए जिले में व्यापक तैयारी : कोरोना के संभावित तीसरी लहर को देखते हुए इससे बचाव के लिए जिले में व्यापक तैयारी की जा रही है। संभागीय कोविड अस्पताल में बेड बढ़ाने के साथ-साथ बच्चों के लिए भी अलग से 40 बेड का आईसीयू वार्ड तैयार किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए प्रशिक्षण और दवाएं उपलब्ध कराई जा चुकी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर ने बताया कि कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर के मार्गदर्शन में कोविड संक्रमण के तीसरे लहर से निपटने के लिए संभागीय कोविड अस्पताल में बेड की संख्या 100 सेे बढ़ाकर 200 किया जा रहा है। सभी बेड में आक्सीजन सप्लाई रहेगी इसके लिए दो अतिरिक्त आक्सीजन प्लांट बनाए जा रहे है। वर्तमान में चल रहे एक प्लांट को मिलाकर कुल तीन आक्सीजन प्लांट से मरीजों तक आक्सीजन की सप्लाई होगी। साथ ही 100 पोर्टेबल वार्ड भी बनाया जा रहा है। एक बिस्तर के इन पोर्टेबल वार्डों में मरीज के लिए बिस्तर, पंखा, लाईट, बाथरूम सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। छत्तीसगढ आयुर्विज्ञान संस्थान सिम्स के कोरोना वार्ड में भी 140 से अधिक आक्सीजनेटेड बेड उपलब्ध है। कोरोना जांच के लिए यहां तीन आरटीपीसीआर मशीन उपलब्ध है। सिम्स में 250 केवीए का नवीन आक्सीजन जनरेटर प्लांट भी निर्माणाधीन है। तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने की आशंका को मद्देनजर रखते हुए शिशु रोग वार्ड में मेडिकल गैस पाईपलाइन, सेक्शन पाईपलाइन स्थापित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त रेलवे, एसईसीएल, एनटीपीसी के अस्पताल, अपोलो अस्पताल सहित 35 निजी अस्पतालों में भी तैयारी है। तखतपुर, बिल्हा, मस्तूरी एवं कोटा में बनाए गए कोविड केयर सेंटरों में भी पूर्व में बनाई गई व्यवस्था को यथावत् रखते हुए सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए गए है। ग्रामीण क्षेत्र में मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकताएं घर-घर जाकर वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रही है। संक्रमण से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मितानिनों को कोरोना दवा किट एवं दवा पेटी उपलब्ध करा दिया गया है। जिससे वे संक्रमण के प्रारंभिक स्तर पर ही मरीजों को दवाएं दे सकें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रमोद महाजन ने बताया कि कोरोना के साथ-साथ मौसमी बीमारियों से भी निपटने के लिए सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किया गया है।
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के संचालन हेतु नोडल, सहायक नोडल अधिकारी एवं कक्ष प्रभारी नियुक्त : मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना वर्ष 2021 से संचालित है। योजना संचालन एवं लक्ष्य की पूर्ति हेतु नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी एवं कक्ष प्रभारी नियुक्त किये गये है। अनुविभागीय कृषि अधिकारी कु. समीधा यादव को नोडल अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी यू.बी.सिंह को सहायक नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी पी.एल.उपाध्याय को कक्ष प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।
नोडल अधिकारी के मागदर्शन में योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री वृक्षारोपण योजना अंतर्गत लक्ष्यों की पूर्ति हेतु वनमण्डलाधिकारी एवं उप संचालक उद्यान से समन्वय स्थापित कर वृक्षों, पौधों की व्यवस्था संबंधित विकासखण्ड को कराएंगे एवं वृक्षारोपण कार्य की प्रगति से अवगत कराएंगे।
डी.पी.एड एवं बी.पी.एड. में प्रवेश हेतु साक्षात्कार 10 अगस्त तक : शिक्षा सत्र 2021-22 में शासकीय शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय पेण्ड्रा जिला गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में डी.पी.एड., बी.पी.एड. में प्रवेश के साक्षात्कार हेतु 02 अगस्त से 05 अगस्त 2021 तक तिथि निर्धारित किया गया था। साक्षात्कार तिथि में संशोधन करते हुए डी.पी.एड एवं बी.पी.एड. में विभागीय पुरष के लिए संशोधित तिथि 7 अगस्त, विभागीय महिला के लिए 8 अगस्त, स्वाध्यायी पुरष के लिए 9 अगस्त तक एवं स्वाध्यायी महिला के लिए 10 अगस्त निर्धारित किया गया है।
बिलासपुर जिले में अब तक 477.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 477.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 484.1 मि.मी., बिल्हा में 468.4 मि.मी., मस्तूरी में 463.0 मि.मी., तखतपुर में 480.4 मि.मी., कोटा तहसील में 490.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।