June 29, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिभावान विद्यार्थियों से छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित : भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, बौद्ध, जैन एवं पारसी) के प्रतिभावान विद्यार्थियों से वर्ष 2021-22 के लिए छात्रवृति हेतु आनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार
प्री-मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर, पोस्ट मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति एवं मेरिट-कम-मिन्स अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 है। प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए कक्षा पहली से दसवीं तक के आवेदक हेतु आय सीमा 1 लाख निर्धारित की गई है। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए कक्षा 11वीं तथा 12वीं एवं महाविद्यालयीन एवं आईटीआई स्तर के आवेदकों हेतु आय सीमा 2 लाख रूपये निर्धारित है। इसी तरह मेरिट-कम-मिन्स छात्रवृत्ति के लिए व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत आवेदकों हेतु आय सीमा 2.50 लाख निर्धारित की गई है। कक्षा पहली को छोड़कर अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए विगत परीक्षाफल 50 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए एवं आवेदक का स्वयं का बैंक खाता एवं आधार नंबर होना आवश्यक है। विद्यार्थी भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली की वेबसाईट ूूू www.scholarships.gov.in     में आनलाईन आवेदन कर सकते है।

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के क्रियान्वयन से कृषि मजदूरों में उत्साह : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के क्रियान्वयन से खेतो में मजदूरी कर अपना गुजारा करने वाले मजदूरों में उत्साह का संचार हुआ हैं। क्योकि इस योजना से उनको आर्थिक सहारा मिलेगा। बिल्हा विकासखण्ड के ग्राम करमा के कृषि मजदूर दुकालू राम केवर्त ने आज अपने ग्राम पंचायत में जाकर निर्धारित पत्र में आवेदन भरा और अपना पंजीयन कराया। दुकालू राम दूसरो के खेतो में मजदूरी करता है। सीजन में ही उन्हे काम मिलता है। बाकि समय अपने परिवार के गुजर-बसर के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। अपने गांव से दूर मिल में जाकर हमाली का काम करता है। वर्ष 2012 में उसे ग्रामीण आवास योजना के तहत रहने के लिए आवास उपलब्ध हुआ था। दुकालू ने बताया कि ग्राम सचिव श्री संतोष चैहान ने इस योजना के फायदे के बारे मे बताया और उसे पंजीयन कराने के लिए प्रेरित किया। दुकालू का कहना है कि हम जैसे गरीबों के लिए यह बहुत अच्छी योजना है। इसी गांव के 50 वर्षीय श्री विशाल सिंह कंवर ने बताया कि वह बनीभूति, निंदाई कोड़ाई, खेत मे मजदूरी करके अपने जीवन यापन करते है। उनके पास कोई जमीन नही है। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के क्रियान्वयन से उसे भी सहारा मिलेगा। विशाल ने अपना पंजीयन करा लिया है। ग्राम करमा में एक छोटा सा किराना दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले श्री रामकुमार गुप्ता का कहना है कि जिनके पास खेतीबाड़ी के लिए जमीन नही है उनके हित के लिए सरकार ने यह योजना लाकर इस वर्ग को संबंल प्रदान किया है।

राज्य वीरता पुरस्कार वर्ष 2021-22 हेतु नामांकन प्रस्ताव 5 अक्टूबर तक आमंत्रित : जिले के 06 वर्ष से 18 वर्ष उम्र के बालक/बालिकाओं द्वारा अपनी जान की परवाह किये बिना दूसरे की जान बचाने हेतु वीरता का कार्य 01 जुलाई 2020 से 30 सितंबर 2021 के मध्य किया गया हो, ऐसे बालक/बालिकाओं को राज्य वीरता पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। जिसके लिए 05 अक्टूबर 2021 तक नामांकन प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पुराना कम्पोजिट बिल्डिंग के पीछे स्थित कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ हुआ सायकल रैली से 30 सितंबर तक चलेगा यह अभियान : पोषण अभियान अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ 1 सितंबर 2021 को सम्पूर्ण जिले में पोषण सायकल रैली के द्वारा किया गया। यह अभियान 30 सितंबर 2021 तक संचालित होगा। राष्ट्रीय पोषण माह के साथ मातृवंदना सप्ताह एवं कृमि मुक्ति सप्ताह का भी आयोजन किया जायेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बिलासपुर ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, खाद्य विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण  नगरीय प्रशासन एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के समन्वय से पोषण माह की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कोविड-19 संबंधी निदेर्शो का पालन करते हुए स्व सहायता समूह की महिलाओं के साथ पोषण माह के चार थीमो पर चर्चा की जायेगी। प्रथम सप्ताह में पोषण वाटिका विकसित कर वृक्षारोपण गतिविधि का आयोजन द्वितीय सप्ताह में पोषण हेतु योग एवं आयुष अंतर्गत योग सत्रों का आयोजन , तृतीय सप्ताह में हाईबर्डन जिलों के आंगनबाड़ी केन्द्रों के हितग्राहियों को पोषण किट का वितरण तथा चैथे सप्ताह में गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन करके उन्हे पौष्टिक आहार वितरण प्रणाली से संयुक्त किया जायेगा। पोषण माह के दौरान  आंगनबाड़ी कार्याकर्ताओं के द्वारा गृहभेंट करते हुए पूरक पोषण आहार वितरण के साथ पोषण संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जायेगी। पालकों को एनीमिया एवं डायरिया से बचाव संबंधी जानकारी के साथ ही पौष्टिक भोजन एवं साफ-सफाई एवं स्वच्छता हेतु जागरूक किया जायेगा। ’’सुपोषित भारत‘‘ की अवधारणा को साकार करने के उद्देश्य से नगरीय निकाय एवं पंचायती राज संस्थाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं, महिला मण्डली, महिला स्व सहायता समूह, नेहरू युवा केन्द्र नेशनल कैडेट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं योग संस्थान के प्रतिनिधियों एवं जनसमुदाय को राष्ट्रीय पोषण माह की गतिविधियाॅ से जोड़ा जायेगा। पोषण माह के दौरान आयोजित होने वाली सभी विभागों की गतिविधियाॅ की डाटा एन्ट्री एवं फोटो  अपलोड जनआंदोलन डैशबोर्ड  पोर्टल पर समस्त संबंधित विभागों द्वारा की जायेगी। इसके लिए गतिविधि कैलेण्डर एवं सहयोगी विभागों का कार्य दायित्व उन्हे भेजा गया है।

बिलासपुर जिले में अब तक 898.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 898.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 901.3 मि.मी., बिल्हा में 848.6 मि.मी., मस्तूरी में 950.6 मि.मी., तखतपुर में 896.9 मि.मी., कोटा तहसील में 895.9 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कृषि मजदूर न्याय योजना लागू करने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य
Next post भ्रष्टाचार और आंतक फैलाने वालों की सूची रमन सिंह ने 15 साल बनाई होती तो आज ये दुर्हिन नहीं देखने पड़ते
error: Content is protected !!