May 7, 2024

डायरिया के प्रकोप से हुई मौत के जिम्मेदार नगर कांग्रेस सरकार : अरुण साव

बिलासपुर. शहर में तेजी से फैल रहे डायरिया के प्रकोप से हुई मौत की जिम्मेदार नगर निगम बिलासपुर की नगर कांग्रेस सरकार है। उक्त आरोप सांसद अरूण साव ने आज वार्ड क्र. 29 संजय गांधी नगर के पार्षद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेश रजक के चुनाव प्रचार के दौरान कही। अरूण साव ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के साथ-साथ नगर की कांग्रेस सरकार में महापौर, सभापति, नगर के कांग्रेस जनप्रतिनिधी की नाकामी स्पष्ट नजर आ रही है। पूर्ण रूप से विफल हो चुकी नगर सरकार में बैठे लोग सिर्फ झूठी बयान बाजी एवं फोटो छपवाकर छपास रोग से पीड़ित हो चुके हैं, शहर एवं वार्ड के विकास से इनका कोई लेना-देना नहीं है। तत्कालीन भाजपा सरकार के दौरान शहर के विकास के लिए तत्कालीन विधायक एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जी के द्वारा अरबों रूपये की राशि सरकार से विभिन्न योजनाओं के लिए स्वीकृत करायी थी, जिसमें बिलासपुर का स्मार्ट सिटी का दर्जा प्राप्त हुआ था। शहर को स्वच्छ सुंदर रखने के साथ-साथ लोगों को शुद्ध पेय जल घर घर पहुंचाने के लिए जल अमृत मिशन के तहत लगभग 300 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत है। तिफरा में दूसरे प्लाई ओवर, प्रगति मैदान का निर्माण, कोनी में सबसे बड़े अस्पताल का निर्माण आदि अनेक योजनाओं की राशि स्वीकृत होकर कार्य प्रारंभ है , लेकिन सरकार एवं उनके जन-प्रतिनिधियों की उदासिनता, लापरवाही, कमीशन खोरी के चलते सारे काम आज भी आधे अधुरे हैं। कम से कम उसी काम को पूरा करा लेते। वर्तमान प्रदेश की कांग्रेस सरकार बिलासपुर में कौन से विकास कार्य कराये हैं, कम से कम उसी को बता दें।

श्री साव ने नगर सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शहर की जल आपूर्ति वाली पुरानी पाईप लाईन को इमानदारी से बदल देते तो ना डायरिया फैलता न इस प्रकोप के चलते लोगांे को अपनी जान गंवानी पड़ती, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर सरकार कितनी जिम्मेदार हैं। श्री साव ने डायरिया से हुई मौत पर मृतक परिवार को तत्काल मुआवजा राशि उपलब्ध कराई जाने की मांग की तथा पुरानी पाईप लाईन बदली जाए। श्री साव ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा शहर में बजबजाती नालियां, गंदगी, बढ़ते मच्छरों, के प्रकोप से अनेक बीमारियों का डर लोगों में बना हुआ है। श्री साव ने वार्ड क्र. 29 संजय गांधी नगर से भाजपा प्रत्याशी राजेश रजक के पक्ष में घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने का निवेदन किया। श्री साव तारबाहर, डिपुपारा, तालाब किनारे गुरू घासीदास परिक्षेत्र, घोड़ा दाना स्कुल, परिक्षेत्र में सघन जन संपर्क किया।

इस मौके पर श्री साव के साथ भाजपा प्रत्याशी राजेश रजक, किशोर राय, मनीष अग्रवाल, उदय मजूमदार, धीरेन्द्र केशरवानी, जुगल अग्रवाल, बबलू रजक, ओंकार केशरवानी, पल्लव धर, चंद्रप्रकाश सूर्या, अजय फ्रांसिस, गणेश रजक, मधुसूदन राव, केदार खत्री, सुरेश धु्रव, आयोध्या डहरिया, संजय गुप्ता, रिंकु मित्रा, सचिन राव, मीनू गिलशन, भूपेन्द्र चतुर्वेदी, नारायण गोस्वामी, प्रशांत कश्यप, जीवन रजक, राजा राम भावे, विकास एंथोनी, मोनू रजक, चंद्रशेखर दिनकर, संजय चौहान, चिंटू गुप्ता, चंदना गोस्वामी, शोभा कश्यप, रीना गोस्वामी, सरिता कामड़े, अनुराधा रामटेके, अनिता सोनवानी, आशा निर्मलकर, संध्या चौधरी, शालू कौर, रीना कोरी, जितेन्द्र अंचल, तेजराम रात्रे, गीता प्रसाद, अंगदराम कोरी, शिवशंकर, मुकेश धु्रव, अंकित मसीह, नविन मसीह, तरूण रजक, जुलियस, कृष्णा पटेल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पूर्व गृह मंत्री रामविचार नेताम की याददाश्त कमजोर, पुलिस एवं पुलिस परिवार की समस्या रमन सरकार की देन
Next post त्रि-दिवसीय सत्संग एवं प्रवचन समारोह आज से ग्राम बरौदा में
error: Content is protected !!