एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

बिलासा देवी केंवट हवाई अड्डा से विमान सेवा का शुभारंभ 01 मार्च को : बिलासा देवी केंवट हवाई अड्डा चकरभाठा बिलासपुर से विमान सेवा का शुभारंभ 01 मार्च 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगें। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप एस. पुरी वर्चुअल रूप से उपस्थित होकर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत और जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। शुभारंभ कार्यक्रम हवाई अड्डा प्रांगण में दोपहर 2.30 बजे से होगा।
जय महामाया हरिजन मछुआ समिति मर्यादित सकरी का निर्वाचन कार्यक्रम : छ.ग. राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी आर.पी. कोरी वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक द्वारा जय महामाया हरिजन मछुवा सहकारी समिति मर्यादित सकरी विकासखण्ड तखतपुर द्वारा समिति के बोर्ड के सदस्यों के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 08 मार्च को नियोजन पत्र प्राप्त किये जायेंगे, 09 मार्च को नियोजन पत्रों की जांच, 10 मार्च को नियोजन पत्रों की वापसी, 15 मार्च को आमसभा, मतदान एवं मतगणना, 20 मार्च को सहयोजन, 21 मार्च को अध्यक्ष-उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु बैठक की सूचना जारी की जायेगी और 25 मार्च को संचालक मण्डल की प्रथम बैठक होगी, जिसमें अध्यक्ष-उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का निर्वाचन सम्पन्न कराया जाएगा।
01 मार्च से लगेंगे 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को कोविड-19 : बिलासपुर जिले में आयुर्वेद चिकित्सालय एवं मार्क हाॅस्पिटल में 01 मार्च 2021 से 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग व्यक्तियों को कोविड- 19 वैक्सीन लगाया जायेगा। वैक्सीन हेतु रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है। लाभार्थी अपनी जानकारी निर्धारित प्रारूप में व्हाट्स एवं नंबर 8878221776 में भेजे सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रारूप में लाभार्थी का नाम, उम्र, मोबाइल नंबर, पता, कोई गंभीर बीमारी हो तो उसकी जानकारी दें।