June 17, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक कमजोर वर्गाें का सर्वेक्षण कर डाटा एकत्रित करने के लिए गठित आयोग का भ्रमण 21 सितम्बर को : राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक कमजोर वर्गाें का सर्वेक्षण कर क्वांटीफायबल डाटा एकत्रित करने हेतु गठित क्वांटीफायबल डाटा आयोग के अध्यक्ष एवं सचिव 21 सितम्बर 2021 को बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे। वे दोपहर 12 बजे सिंचाई विभाग कार्यालय परिसर स्थित प्रार्थना भवन में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गाें के संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

सफाई कामगार वर्ग हेतु विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के लिए आवेदन 25 सितम्बर तक आमंत्रित : अंत्याव्यसायी सहकारी विकास समिति द्वारा राष्ट्रीय निगम अंतर्गत सफाई कामगारों के लिए संचालित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं हेतु आवेदन 25 सितम्बर शाम 5 बजे तक आंमत्रित किया गया है। आवेदन प्रथम आआंे प्रथम पाओं के आधार पर स्वीकृत किया जाएगा। सफाई कामगार वर्ग के लिए गुड्स कैरियर योजना, पैसेंजर व्हीकल योजना, ई-रिक्शा योजना, स्कीम अप-टू योजना, महिला अधिकारिता योजना, महिला स्मृद्धि येाजना एंव माइक्रो के्रडिट संचालित की जा रही है। जिसके लिए हितग्राहियों से आवेदन आंमत्रित किया गया है। इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदक सफाई कामगार वर्ग का हो, बिलासपुर जिले का निवासी हो तथा आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम तथा 50 वर्ष से अधिक न हो। आय, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। आवेदन पत्र के साथ आयु-जन्मतिथि संबंधी स्कूल का प्रमाण पत्र, अंकसूची, शपथ पत्र अनिवार्य है। आवेदक को आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, बैंक पासबुक की छायाप्रति, पूर्व से किसी शासकीय योजना में ऋण अनुदान प्राप्त न किया हो तथा ऋण बकाया न हो संबंधी शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। वाहन योजना हेतु वैध कमर्शियल ड्राईविंग लायसेंस अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक, आवेदन, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, कक्ष क्र. 17, पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग, बिलासपुर में निर्धारित आवदेन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन की फोटोकाॅपी, आवेदन में कांट-छांट, ओव्हरराईटिंग आदि स्वीकार नहीं किया जाएगा।

बिलासपुर जिले में अब तक 1026.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 1026.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 1038.3 मि.मी., बिल्हा में 947.7 मि.मी., मस्तूरी में 1097.9 मि.मी., तखतपुर में 1031.4 मि.मी., कोटा तहसील में 1015.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वच्छता का संदेश देने के लिए गांव-गांव में घुमेगा रथ
Next post पितृ पक्ष अपने पूर्वजों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का महापर्व : डॉ. चरणदास महंत
error: Content is protected !!