June 26, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

File Photo

फरार आरोपियों की सूचना देने वाले को किया जायेगा पुरस्कृत  : पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा घोषणा की गई है कि थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर में दर्ज अपराध के प्रकरण में फरार आरोपी मोहम्मद अल्ताफ पिता मोहम्मद नाजिर खान उम्र 22 वर्ष निवासी जूना बिलासपुर, थाना सिविल लाईन बिलासपुर की सूचना देने वाले को 10 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। इसी तरह जलील खान पिता जमुरात खान, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम भुण्डा, थाना कोटा की सूचना देने वाले अथवा गिरफ्तार कराने वाले को 10 हजार रूपये से पुरस्कृत किया जायेगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा तथा पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का निर्णय अंतिम होगा।  इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर 07752-223330, मो.नं. 9479193001, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर बिलासपुर 07752-222191, मो.नं. 9479193002, नगर पुलिस अधीक्षक, कोतवाली मो.नं. 9479193007, पुलिस नियंत्रण कक्ष, बिलासपुर 07752-228504, मो.नं. 9479193099, थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बिलासपुर 07752-222541, मो.नं. 9479193018 पर संपर्क किया जा सकता है।

दानवीर भामाशाह सम्मान हेतु आवेदन आंमत्रित : दानवीर भामाशाह सम्मान हेतु दानशीलता, सौहार्द एवं अनुकरणीय सहायता प्रदान करने वाले उत्कृष्ट व्यक्ति अथवा संस्था की प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है।  पुरस्कार के लिए आमंत्रित प्रविष्टियों में व्यक्ति अथवा संस्था का पूर्ण परिचय, छत्तीसगढ़ में निवासरत या कार्यरत हो, पिछला कार्य उत्कृष्ट हो और वर्तमान में भी निरंतर सक्रिय हो। दानशीलता एवं राष्ट्रीयता के क्षेत्र में किये गये कार्याें का विस्तृत विवरण, अन्य पुरस्कार प्राप्त किया हो तो उसका विवरण, उत्कृष्ट कार्याें के संबंध में प्रकाशन, प्रख्यात व्यक्तियों, पत्र पत्रिकाओं द्वारा की गई टिप्पणी, निरंतर क्रियाशील एवं निर्विवाद होने के विषय में जिला कलेक्टर की अनुशंसा, चयन होने की दशा में पुरस्कार ग्रहण करने की लिखित सहमति एवं पासपोर्ट साइज 03 फोटोग्राफस संलग्न करना होगा। पुरस्कार के लिए ज्यूरी के सदस्यों की प्रविष्टियां मान्य नहीं होगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए व्यक्ति अथवा संस्था संयुक्त संचालक, समाज कल्याण जिला बिलासपुर कार्यालय में 10 अक्टूबर 2021 के पूर्व संपर्क कर सकते है।

बिलासपुर जिले में अब तक 1069.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज : बिलासपुर जिले में 1 जून से आज तक 1069.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख बिलासपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार बिलासपुर तहसील में 1087.5 मि.मी., बिल्हा में 976.8 मि.मी., मस्तूरी में 1129.2 मि.मी., तखतपुर में 1091.0 मि.मी., कोटा तहसील में 1062.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post यूपीएससी परीक्षा : बिलासपुर में बनाए गए 24 परीक्षा केंद्र, 8 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
Next post VIDEO : राजकिशोर नगर की घटना : बाइक खंंभे से टकराई, युवक घायल
error: Content is protected !!