November 23, 2024

एक क्लिक में पढ़ें बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

’जल जीवन मिशन अंतर्गत रेट्रोफिटिंग नल जल योजनाओं हेतु प्रशासकीय स्वीकृति जारी’ :  जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वच्छता मिशन द्वारा जारी किया गया है। रेट्रोफिटिंग जल प्रदाय योजना अंतर्गत विकासखण्ड मस्तूरी के ग्राम खाण्डा (कैमाडीह) में 26.68 लाख रू., ग्राम धनिया (कटघोरा -भौंराडीह) में 24.41 लाख रू., खपरी में 61.45 लाख रू., चकरबेडहा में 64.45 लाख रू., भगवानपाली में 47.93 लाख रू., थेम्हापार 47.41 लाख रू.की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी तरह विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम कडरी (बीचपारा) में 22.44 लाख रू, बरतोरी (डिपरापारा) में 97.48 लाख रू., बरतोरी (हथपोडवा) में 80.32 लाख रू., मटियारी (शिकारीपारा) में 118.34 लाख रू., के योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। विकासखण्ड तखतपुर के ग्राम पाली में 135.93 लाख रू, कोडासार में 52.46 लाख रू, टिहुलाडीह में 49.52 लाख रू, के योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।   इसी तरह विकासखण्ड कोटा के ग्राम बारद्वार (धनुहारपारा) में 20.88 लाख रू, टिकरीपारा में 20.01 लाख रू, अमने (बंधवापारा) में 38.20 लाख रू, पण्डरापर्थरा (चारापारा)में 18.66 लाख रू, पण्डरापर्थरा (सड़कपारा) में 18.66 लाख रू., पण्डरापर्थरा-2 में 25.87 लाख रू., मटसगरा (सड़कपारा) में 40.22 लाख रू., अमने (आवासपारा) में 39.26 लाख रू., बारद्वार में 97.80 लाख रू. के योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर द्वारा इन सभी योजनाओं को समय सीमा में क्रियान्वित करने के निर्देश दिए गए है।

रहिदास प्राथमिक उपभेक्ता भण्डार सहकारी समिति की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 10 दिसम्बर 2021 तक : राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग छ.ग. के निर्देशानुसार रहिदास प्राथमिक उपभेक्ता भण्डार. सहकारी समिति मर्या. गुरूघासीदास. वार्ड क्रं. 07 जरहाभाठा पं.क्रं. 3931 विकासखण्ड बिल्हा तथा संबंध वित्तीय बैंक जिला सहकारी केन्द्रिय बैंक मर्या. मुख्य बिलासपुर शाखा के सदस्यता सूची का प्रथम प्रकाशन 03 दिसम्बर 2021 को किया गया है। समिति के सदस्यता सूची के संबंध में दावा आपत्ति 4 दिसम्बर 2021 से 10 दिसम्बर 2021 तक सोसायटी कार्यालय रहिदास उपभेक्ता भण्डार मर्या. गुरूघासीदास वार्ड क्रं. 07 जरहाभाठा में वह सह प्रमाण लिखित में प्रस्तुत कर सकता है। सदस्यो द्वारा प्राप्त दावें व आपत्ति का निराकरण सोसायटी कार्यालय में 13 दिसम्बर 2021 को समय 11 बजे पूर्वान्ह से किया जायेगा।

गुरूघासी दास वि.वि. कर्मचारी मितव्ययी एवं सहकारी समिति का निर्वाचन कार्यक्रम :  छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार गुरूघासीदास वि.वि.. कर्मचारी मितव्ययी एवं सहकारी समिति विकासखण्ड बिल्हा जिला बिलासपुर (छ.ग.) का रिटर्निंग अधिकारी श्री के.एस. ठाकुर, अंकेक्षण अधिकारी को नियुक्त किया गया है।  इस समिति के लिए जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार 10 दिसम्बर 2021 को नियोजन पत्र प्राप्त करना 13 दिसम्बर 2021, नियोजन पत्र की जांच, 14 दिसम्बर 2021 को नियोजन पत्रो की वापसी, 21 दिसम्बर 2021 आम सभा, मतदान, मतगणना, 27 दिसम्बर 2021 को सहयोजन दिनांक, 28 दिसम्बर 2021 अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का बैठक सूचना जारी करना एवं निर्वाचन दिनांक 03 जनवरी 2022 को सम्पन्न कराया जायेगा।

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के लिए आनलाईन आवेदन आंमत्रित :  जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बिलासपुर द्वारा केन्द्र की  प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के लिए आनलाईन आवेदन आंमत्रित किया जाता है। योजनांतर्गत विगत 2 वर्षो सें संचालित खाद्य प्रसंस्करण  उद्योग जैसे कि बेकरी, आचार, बड़ी, पापड़, पास्ता, नूडल्स, पेठा, रेवड़ी, चिप्स, खाखरा, चाॅकलेट, कैण्डी, आईस्क्रीम, कोन, सेवई, नमकीन, टोमैटो पेस्ट, रेडी टु-ईट उत्पाद, बिस्कुट, जिंजर गार्लिक पेस्ट आदि का निर्माण करने वाली इकाईयां आवेदन कर सकती है। इस योजना के अन्तर्गत प्रति पात्र उद्योगो को परियोजना लागत का 35 प्रतिशत की दर से क्रेडिट लिंक्ड पंूजी सब्सिडी परन्तु अधिकतम 10.00 लाख रू. दिये जाने का प्रावधान है, एवं लाभार्थी का कुल लागत का न्यूनतम 10 प्रतिशत अंशदान राशि होगा एवं शेष राशि बैंक ऋण होगा। योजना के अन्तर्गत निजी सूक्ष्म उद्यमो के लिए पात्रता निर्धारित की गई है। जिसके अनुसार उद्यम अनिगमित होना चाहिए और उसमें 10 से कम श्रमिक होने चाहिए, आवेदक के पास उद्यम के स्वामित्व का अधिकार होना चाहिए, उद्यम के स्वामित्व की स्थिति स्वामित्व भागीदारी फर्म हो सकती है। आवेदक 18 वर्ष से अधिक आयु का होना चाहिए। आवेदक न्यूनतम 8वीं कक्षा की शैक्षणिक योग्यता रखता हो, एक परिवार से केवल एक व्यक्ति वित्तीय सहायता प्राप्त करने का पात्र होगा। आवेदक आवेदन हेतु पीएमएफएमई की आनलाईन पोर्टल http://pmfme.mofpi.gov.in  में रजिस्ट्रेशन कर आवेदन कर सकता है। इस योजना एवं आवेदन की प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए कार्यालय मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंन्द्र, प्रथम तल न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग बिलासपुर मे संपर्क कर सकते है, अथवा मो बाईल नंबर 91316-27674 या 7697230751 पर संपर्क कर सकते है।

कोलम एवं मवासी जनजाति के लिए तैयार की जायेगी फोटो हैण्डबुक :  बिलासपुर 03 दिसम्बर 2021/ कोलम एवं मवासी जनजाति का फोटो हैण्डबुक तैयार किया जाना है जनगणना 2011 के अनुसार बिलासपुर, कोरबा व कबीरधाम जिलें में यह जनजाति निवासरत है। स्थानीय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग व मुख्य कार्यपालन अधिकारी से प्राप्त जानकारी से संबंधित परिवार के निवासरत् होने संबंधि प्रमाण नहंीं मिले है।कोलम एवं मवासी जनजाति से संबंध रखने वाले परिवार, व्यक्ति कृपया कार्यालय आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान क्षेत्रिय इकाई बिलासपुर (छ.ग.) मो. नं. 88897-29886, 99936-46048 से संपर्क करें ताकि उक्त जनजाति का फोटो हैण्डबुक तैयार किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Next post डॉ. चरणदास महंत ने भारतीय नौसेना दिवस पर दी बधाई
error: Content is protected !!