Realme 7 launch, यहां जानिए कीमत और फीचर्स की डिटेल
बीजिंग. स्मार्टफोन निर्माण क्षेत्र की अग्रणी कंपनी Realme ने अपना Realme 7 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया. यह सितंबर में भारतीय बाजार में लॉन्च किए गए ओरिजनल Realme 7 का 5G वेरियंट है. फिलहाल इसे यूरोप की मार्केट में पेश किया गया है. स्मार्टफोन को Realme 7, Realme 7 Pro और Realme 7i के अपग्रेड वर्जन के रूप में उतारा गया है.
Realme 7 5G Specifications
Realme 7 5G यूरोप में मौजूद सबसे सस्ते 5जी फोन में से एक है. यूरोपियन मार्केट में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ सिर्फ एक वेरियंट में पेश किया गया है. फोन की कीमत 279 पाउंड यानी करीब 24,600 रुपए रखी गई है. GSMArena की खबरों के मुताबिक लिमिटेड ब्लैक फ्राइडे ऑफर में 27 से 30 नवंबर के दौरान इसे खरीदने वाले 50 पाउंड की रकम बचा सकते हैं.
अमेजन से टाईअप
Realme अपनी ब्लैक फ्राइडे सेल के लिए अमेजन से टाईअप किया है, और ये कंपनी की वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है. Realme 7 5G के इस मॉडल में 1080×2400 pixel का रेसोल्यूशन है. जिसके डिस्प्ले के ऊपर गोरिल्ला ग्लास लगा है. वहीं इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और पंच-होल कटआउट के साथ 6.5-इंच फुल HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. फोन में 6 जीबी की रैम, 128 जीबी की स्टोरेज और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800 प्रोसेसर दिया गया है. इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो-एसडी कार्ड से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कारगर कैमरा
कैमरे की बात करें, तो रियलमी के इस 5जी फोन में पीछे की तरफ चार कैमरे मिलते हैं. इस खास स्मार्टफोन में 48MP क्वॉड कैमरा मौजूद है, यानी इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल के दो अन्य सेंसर शामिल हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
दमदार बैटरी
फोन में 5000mAh बैटरी है जो 30वॉट डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि इससे फोन फुल चार्ज होने में सिर्फ 65 मिनट का समय लगता है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी LTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है.