June 29, 2021
प्रैक्टिकल के नाम पर छात्रों से वसूली, कुलपति को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर.विश्वविद्यालय छात्रसंघ द्वारा विभिन्न कॉलेजों द्वारा प्रायोगिक परीक्षा के नाम में वसूली के विरोध में और पैसे ना देने की स्थिति में फेल करने,और कम नंबर देने के विरोध में अटल बिहारी वाजपई विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा।और कुलपति से अनुरोध किया कि इस विषय में कॉलेजों के और छात्रों के नाम एक अधिसूचना जारी करे।
विदित हो कि विश्वविद्यालय के समस्त छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा आयोजित की जा रही है,जो ऑनलाइन पद्धति से ली जा रही है,जिसका फायदा उठाकर कुछ प्राइवेट महाविद्यालय के द्वारा छात्रों को डराया धमकाया जा रहा है और फीस ना देने की स्थिति में फेल करने,अनुपस्थित करने तथा कम नंबर देने की बात कहकर डराया जा रहा है,छात्रों से 1000 रुपए तक वसूला जा रहा है ।कम नंबर मिलने के डर से अधिकतर छात्रों ने फीस दे दिया,उसके एवज में उन्हें पावती भी नहीं दिया गया है।और विश्वविद्यालय के एक्सटर्नल को देने के नाम में फीस वसूली किया का रहा है।जिस पर छात्रों ने इस विषय कि जानकारी छात्रसंघ को दी जिस पर छात्रसंघ ने कुलपति को इस विषय से अवगत कराया और अधिसूचना जारी कर छात्रों को इस विषय में सही मार्गदर्शन देने की मांग की।जिस पर कुलपति ने तुरंत जांच करके किसी भी प्रकार की वसूली के लिए मना किया और महाविद्यालय को भी तुरंत इस प्रकार की फीस ना लेने की बात कहते हुए आवेदन को अग्रेषित किया।और तुरंत छात्रहित में फैसला लेने की बात कही। इस मौके पर मुख्य रूप से अटल बिहारी वाजपई विश्वविद्यालय के छात्रसंघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी,आकाश पांडेय,सूरज राजपूत,अमन पांडेय और लालू शर्मा उपस्थित रहे।