May 2, 2024

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच लाख की बाइक सहित चोर पुलिस की गिरफ्त में

बिलासपुर.थाना सिविल लाईन को बाइक चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। आरोपीयों से चोरी गये कुल 05 मोटर सायककल , 04 नग स्कूटी एवं 02 खुला स्कूटी पार्टस जप्त । प्रकरण में 03 आरोपीयों एवं 01 खरीददार गिरफ्तार । चोरी की मोटर सायकल / स्कूटी को दूसरे राज्य में बिकी करने के फिराक में थे आरोपीगण । – आरोपीगणो के कब्जे से करीबन 500000 / रू का किमती मोटर सायकल एवं स्कूटी जप्त । नाम आरोपी : – 01 असलम खान पिता स्वं अहमद खान उम्र 33 साल निवासी मोपका रामकृष्ण नगर थाना सरकण्डा । 02 लवकुश तिवारी पिता राकेश तिवारी उम्र 28 साल निवासी आर ० बी ० कालोनी यदुनंदन नगर तिफरा थाना सिरगिटटी । 03 ललीत साहू उर्फ लक्की पिता अवध राम साहू उम्र 28 वर्ष सा ० मध्यनगरी कल्लू बाडा बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली । 04 खरीददार आरोपी देवकुमार राजपूत पिता जनकराम राजपूत उग्र -30 साल सा . तैयबाचौक मगरपारा , थाना सिविल लाईन , जिला बिलासपुर छ.ग. श्रीमान पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल के द्वारा शहरी थाना क्षेत्रों में लगातार मोटर सायकल चोरी की घटनाओं गंभीरता से लेते हुये मोटर सायकल चोरो के धरपकड हेतु निर्देशित किये जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक आर.एन.यादव के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाईन के थाना प्रभारी शनिप रात्रे के एवं स्टाफ के द्वारा मोटर सायकल चोर गिरोह को पकडने हेतु मुखबिरो को क्षेत्र में सक्रिय किया गया जो मुखबिरो द्वारा सूचना दिया गया कि असलम खान जो पुराने मोटर सायकल चोरी के प्रकरण में पकड़ा जा चूका है।

  1. अपने साथी ललित साहू एवं लवकुश तिवारी के साथ चोरी की एक होण्डा स्कूटी मे इमलीपारा मे घूम रहे है सूचना पर थाना प्रभारी सिविल लाईन द्वारा स्टाफ के साथ मौके पर रेड कर घेराबंदी कर असलम खान , लवकुश तिवारी , ललीत साहू उर्फ लक्की को पकड़ा गया जो मौके पर आरोपीगणो के कब्जे से एक स्कूटी एक्टिवा जप्त किया गया आरोपीगणो को थाना लाकर पूछताछ करने पर बिलासपुर शहर के व्यपार विहार से एक होण्डा साईन मोटर सायकल सिविल लाईन अग्रसेन चौक से एक गोल्डन कलर की एक्टिवा स्कूटी वृहस्पति बाजार से एक पल्सर मोटर सायकल कलेक्टर परीसर बिलासपुर के पास से एक टीवीएस अपाचे मोटर सायकल , नेहरू चौक के पास से एक सीडी डीलक्स मोटर सायकल . राजीव प्लाजा पुराना बस स्टैण्ड से एक पल्सर मोटर सायकल , वृहस्पति बाजार बिलासपुर से 02 स्कूटी चोरी करना कबूल किये आरोपीगणो के कब्जे से जप्त किया गया आरोपी असलम खान एवं ललित साहू उर्फ लक्की द्वारा चोरी की स्कूटी का इंजन निकालकर अपने स्कूटी में लगवाकर चला रहे थे जो आरोपीगणों के कब्जे से चोरी का इंजन लगा स्कूटी भी जप्त किया गया साथ ही खरीदीदीर आरोपी देवकुमार राजपूत से चोरी के खरीदा हुआ मोटर सायकल सीडी डिलक्स को भी जप्त किया गया एवं आरोपीगणो से करीबन कुल 500000/1 किमती 04 स्कूटी एवं 05 मोटर सायकल एवं 02 स्कूटी का चेसिस एवं इंजन एवं अन्य समान जप्त तथा आरोपियों को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Team India की करारी हार के बाद बोले Virender Sehwag, इस बड़ी वजह से भारत हार गया मैच
Next post शराब दुकान के काउंटर से मोबाइल पार करने वाले चोर पकड़ाए
error: Content is protected !!