शादी का झांसा देकर बनाया संबंध,1 साल बाद पकड़ाया फरार आरोपी


बिलासपुर. सिरगिट्टी पुलिस ने शारीरिक संबंध बनाने वाले फरार  आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।सिरगिट्टी पुलिस ने बताया कि प्रार्थीया द्वारा दिनांक 20.05.2020 को थाना सिरगिटटी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके गांव के नरेन्द्र खुँटे से एक साल पहले माह मई 2019 में जान पहचान हुई थी उसी समय नरेन्द्र खुँटे प्रार्थीया को बहला फुसला कर शादी का झांसा देकर अपने घर में बुलाकर प्रार्थीया के साथ अवैध संबंध बनाया था उसके बाद से आज तक प्रार्थीया से लगातार शारिरिक संबंध बनाता रहा, प्रार्थीया जब भी शादी के लिये बोलती थी तो नरेन्द्र खुटे टालता रहता था. वर्तमान में प्रार्थीया जब गर्भवती हो गई है उसके बाद भी नरेन्द्र खैंटे शादी करने से इंकार कर दिया और प्रार्थीया के परिवार को और प्रार्थीया को जान से मार देने की भी धमकी दे रहा है प्रार्थीया कि उक्त रिपोर्ट पर थाना सिरगिटटी में अपराध क्रमांक 215/2020 धारा 376 3762)क 506 भादवि 5(ठ) 6 पाक्सो एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है। प्रकरण में विवेचना दौरान प्रार्थीया एवं गवाहों का कथन लिया जाकर घटना स्थल का निरीक्षण कर नजरी नक्सा तैयार किया गया है एवं प्रकरण में प्रार्थीया का धारा 161 जा.फौ. एवं धारा 164 जा फो, के तहत कथन लेखबद्ध कराया गया है। उक्त कथन में प्रार्थीया द्वारा एफआईआर में आई बातों की घटना को घटित होना बताई है। प्रकरण में आरोपी नरेन्द्र खुँटे अपराध कायमी दिनांक से लगातार फरार था जिसकी पतासाजी के दौरान आरोपी के मिलने के सम्भावित स्थानों में लगातार दबिस देकर पतासाजी किया जा रहा था इस दौरान जरिये मुखवीर सूचना से शात हुआ कि आरोपी नरेन्द्र खुँटे पिता मोहन खुटे उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम धुमा थाना सिरगिटटी बिलासपुर जो अपने परिजनों से मुलाकात करने ग्राम घुमा आया हुआ है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना से टीम से गठित कर आरोपी के घर ग्राम धुमा में दबिस दिया गया जहां से आरोपी को हिरासत लेकर घटना के संबंध में पुछताछ किया जो प्रार्थीया द्वारा दर्ज कराये गये रिपोर्ट के घटनाक्रम को सही होना बताया जिसे गिरफ्तारी का कारण बताकर विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की उनके परिजनों को देकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शाह, सहायक उपनिरीक्षक गुलाब पटेल प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप, आरक्षक प्रशांत सिंह, श्याम साहू महिला आरक्षक अनिता भगत एवं थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!