May 7, 2024

अभाविप का 55 वां प्रदेश अधिवेशन कोरबा में संपन्न

बिलासपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 55 वां प्रदेश अधिवेशन 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक कोरबा में बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ।इस अधिवेशन में पूरे प्रदेश से करीब 1000 विद्यार्थी शामिल हुए। नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर अमित बघेल द्वारा नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें जिसमें गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय की छात्राओं को प्रांत में प्रमुख दायित्व दिया गया है,राशि त्रिवेदी को प्रदेश सह मंत्री,शिवि नंदिनी पांडे फार्मा विजन प्रमुख, एनीरोज टोडर छात्र शक्ति प्रमुख, साम्भवी तिवारी को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य का दायित्व दिया गया। शुभम पाठक को पुनः  प्रांत एसएफडी प्रमुख साथ हीं दुष्यंत साहू, इंदीवर शुक्ला,यशवर्धन कश्यप, भूमि,गजेंद्र प्रकाश साहू, प्रफुल्ल जोशी, मानसी तिग्गा, जितेंद्र साहू और अपूर्व आजाद नंदे को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य का दायित्व दिया गया। अधिवेशन से लौटने पर  गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा सभी नवनिर्वाचित दायित्व वान कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत किया गया। दुष्यंत साहू द्वारा सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं का परिचय कराया गया । प्रदेश सहमंत्री राशि ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं  व संगठन के प्रति के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और कार्यकर्ताओं को एक साथ मिलकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया।प्रांत छात्र शक्ति प्रमुख एनीरोज टोडर ने अधिक से अधिक लोगों को परिषद से जुड़ने का आवाहन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिलासपुर महानगर मंत्री हेमांशु कौशिक,सक्षम पाठक,विशाल, राहुल राज़, विधि, मानसी, अनन्या,रूद्र , अमर, समीक्षा पाठक इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नॉन इंटरलॉकिंग 4 ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा
Next post वार्ड नं.16 विष्णुनगर उप चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी : अटल श्रीवास्तव
error: Content is protected !!