मुई मरजानी उपन्यास का विमोचन व सम्मान 22 को
बिलासपुर. भारतेंदु साहित्य समिति बिलासपुर के तत्वावधान में वरिष्ठ पत्रकार एवं उपन्यासकार केशव शुक्ला के उपन्यास मुई मरजानी का विमोचन एवं सम्मान समारोह 22 फरवरी 2025 की शाम 5 बजे होटल बल्ले-बल्ले में होगा।
इस समारोह के मुख्य अतिथि गुजरात विद्यापीठ अहमदाबाद गुजरात राजभाषा अधिकारी डॉ.राम गोपाल सिंह जादौन होंगे एवं अध्यक्षता थावे विद्यापीठ के कुलपति डॉ.विनय कुमार पाठक करेंगे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो.डॉ.सुरेश माहेश्वरी पूर्व प्राध्यापक हिंदी अमलनेर महाराष्ट्र, न्यायमूर्ति चंद्रभूषण बाजपेयी पूर्व न्यायाधीश उच्च न्यायालय बिलासपुर (छग) ,डॉ.अनिता सिंह प्राचार्य महाराणा प्रताप महा विद्यालय बिलासपुर,वरिष्ठ कवि विजय तिवारी भारतेंदु साहित्य समिति बिलासपुर होंगे।स्वागत भाषण डॉ. ए.के. यदु,आभार प्रदर्शन वरिष्ठ कवि अमृतलाल पाठक तथा संचालन डॉ. संगीता बनाफर करेंगी।
उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर बुक्स क्लिनिक एवं साहित्यग्राम प्रकाशन के द्वारा पुस्तक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।