May 31, 2023
रिजल्ट जारी नही , परीक्षा फार्म भरने की तिथि घोषित, NSUI ने याद दिलाया
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों के पीजी छात्रों का पिछले सेमेस्टर का रिजल्ट जारी किया नही गया है, अगले सेमेस्टर की परीक्षा फार्म भरने की तिथि घोषित कर दी गई है, जिसको लेकर छात्रों मे असमंजस की स्थिति बनी हुई है।एन एस यू आई छात्रनेता *सवितेश गढ़ेवाल* ने छात्रों की समस्या को ध्यान मे रखते हुए विश्वविद्यालय कुलसचिव को बताया कि पहले रिजल्ट जारी किजिए फिर अगले सेमेस्टर की परीक्षा फार्म भरने की तिथि घोषित करें।
जिसको ध्यान मे रखते हुए विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने कहा कि दो दिन के अंदर रिजल्ट जारी कर दी जाएगी एवं परीक्षा फार्म भरने की तिथि मे पुनः एक सप्ताह की वृद्धि की मांग पूर्ण करने की बात कही।
ज्ञापन सौपने मे सवितेश गढ़ेवाल के साथ राहुल पटेल, अर्पित पटेल ,रवि चंद्रोल , उमंग, मयंक , प्रिंस सिंग आदि एन एस यू आई छात्रनेता उपस्थित रहे।