April 9, 2021
शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर क्रांतिकारी शिक्षक संघ प्रतिनिधि मंडल विकासखंड शिक्षा अधिकारी से मिला
चांपा. क्रांतिकारी शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई डभरा के द्वारा कल दिनांक 08/04/2021 को शिक्षक lb के विभिन्न समस्याओं एवं शिक्षकों के द्वारा बताई गई अन्य समस्याओं के सम्बंध में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डभरा से सौजन्य भेंटवार्ता की गई । विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बंजारे ने सभी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने का आश्वासन दिया।जिसके लिए क्रांतिकारी संघ ब्लॉक इकाई डभरा ने को धन्यवाद ज्ञापित किया
इस भेंटवार्ता में संघ से महिला प्रकोष्ठ प्रांताध्यक्ष श्रीमती शांति थवाईत उपाध्यक्ष श्रीमति पुनि अनंत , जिला अध्यक्ष सक्ति सन्तन भैया, संघ के संरक्षक टिकलोमनी डनसेना ब्लॉक अध्यक्ष डभरा कमलेश लहरे एवम अन्य सक्रिय पदाधिकारी गण में श्रीमती पार्वती खूंटे, श्रीमती नर्मदा साहू ,टोपेन्द्र चन्द्रा, राधेश्याम भारद्वाज,गायत्री मैत्री छाया कुर्रे, लक्ष्मी लहरे, मदन धिरहे, वाकेश्वर बर्मन, संजीव भारद्वाज एवम अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।