May 6, 2024

बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहा निजात जन जागरूकता अभियान

 नशे के दुष्प्रभावों से आमजन एवं युवाओं को दूर रखने के उद्देश्य से किया जा रहे कई कार्यक्रम
 पिछले चार में जिले में 33 अलग-अलग स्थान पर कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक
 जन चौपाल,नुक्कड़ नाटक, स्कूल कॉलेज में जागरुकता कार्यक्रम , प्रभात फेरी , रैली NSS शिविर आदि के माध्यम से नशे से दूर रहने की दी जा रही समझाइश

बिलासपुर. जिला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भापुसे) द्वारा जिले में नशे एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभावों से आमजन एवं युवाओं को दूर रखने के उद्देश्य से “निजात” अभियान चलाया जा रहा है।
आम जनता के बीच , विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के बच्चों, माता-पिता तथा शिक्षकों, विद्यार्थियों, गली के बच्चों, नगर झोपड़पट्टी के बच्चों, सुई से ड्रग लेने वालों, परिवारों, कैदियों, असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वालों, दवा बेचने वालों, ड्रग प्रयोग करने वालों, यौन कर्मियों एवं जन साधारण, विभिन्न भागीदारों अर्थात् न्यायपालिका, अभियोजन, बार के सदस्यों, पुलिस, फोरेंसिक प्रयोगशालाओं, नशामुक्ति केन्द्रों, में, सुधार गृह, पुर्नवास केन्द्रों, किशोर किशोर विद्यालयों, न्यायालयों में गृह, वृद्धा आश्रम, नारी निकेतनों, विशेष कार्यरत कर्मचारीगण आदि में ड्रग दुरूपयोग के दुष्प्रभाव के विषय में जागरूकता फैलाना, जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले किसानों में ऐसे ड्रग एवं पदार्थों के सेवन के प्रतिकूल स्वास्थ्य एवं जीवन हानिकारक प्रभाव के विषय में संवेदनशीलता लाने हेतु साक्षरता शिविरों का आयोजन करना इस अभियान का उद्देश्य है।
जिला पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  संतोष कुमार सिंह (भापुसे) के दिशानिर्देश एवं उनकी मंशानुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं सभी नगर पुलिस अधीक्षकों एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों के पर्यवेक्षण में सभी थानाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में निजात अभियान के उद्देश्य के अनुसार कार्य कर रहे हैं। विगत चार दिनों में निजात अभियान के जिले के विभिन्न इलाकों में 33 अलग-अलग कार्यक्रम किए गए जिनके माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने की समझाइए दी गई, कुछ कार्यक्रमों के संक्षिप्त विवरण निम्न अनुसार है

• थाना कोटा अंतर्गत ग्राम करका में स्कूली बच्चों को निजात अभियान से अवगत कराते हुए नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया।
• हिर्री थानांतर्गत ग्राम धौराभाठा एवं खरकेना, खजुरी में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को निजात के तहत नशा से दूर रहने जागरूक किया गया।
• कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम दर्रभाठा में राउत बाजार में निजात कार्यक्रम एक संबंध में ग्रामीणों जानकारी दी गई।
• सीपत थानांतर्गत ग्राम कर्मा में एन.एस.एस. कैंप में निजात कार्यक्रम की जानकारी दी गई तथा नशे के दुष्प्रभावों को बताते हुए नशे से दूर रहने की सलाह दी गयी।
• थाना सरकंडा के अंतर्गत वसंत विहार गेट के पास जागरूकता अभियान नशे की विरूद्ध चलाया गया और नशे से दूर रहने के संबंध में बताया गया।
• थाना सिविल लाइन द्वारा राजेंद्र नगर में निजात जागरूकता अभियान चलाया गया और लोगों को नशे से दूर रहने की सलाह दी गई।
• थाना चकरभाठा क्षेत्र में निजात अभियान के तहत परसदा स्कूल में जानकारी दी गयी और शालेय विद्यार्थियों को जागरूक किया गया।
• थाना तखतपुर में होटल में काम करने वाले कर्मियों को नशा मुक्ति के संबंध में निजात अभियान के तहत जागरूक किया गया।
• थाना रतनपुर एवं सिविल लाइन में निजात अभियान के अंतर्गत नशा मुक्ति कार्यक्रम चलाया गया व कॉउंसलिंग कराकर नशा छोड़ने समझाइए दी गयी।
• पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम ग्राम चिश्दा में निजात अभियान चला कर लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया गया।
• थाना सरकंडा क्षेत्र के बहतराई एरिया में कामकाजी महिलाओं और पुरुषों को नशे से दूर रहने समझाइश दिया गया।
• थाना सरकंडा क्षेत्र के ग्राम बैमा नगोई के शासकीय हायर सेकंडेरी स्कूल मे संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) के कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री अजय यादव सर द्वारा निजात कार्यक्रम के बारे में तथा नशे से दूर रहने तथा नशे के दुष्परिणाम के बारे में विस्तार से छात्र,छात्राओं से चर्चा की गयी।
• निजात अभियान के तहत देवारपारा, थाना तखतपुर में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले मजदूरो, महिलाओं और बच्चों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया गया।
• थाना बिल्हा के ग्राम पौसरी में निजात अभियान चला कर लोगों को नशा न करने कि व मादक पदार्थ, गांजा, शराब ऐसे नशीले पदार्थ से दूर रहने की समझाइश दी गई।
• थाना सरकंडा क्षेत्र केमोपका ग्राउंड में खिलाड़ियों के साथ नशे की विरुद्ध एक जागरूकता अभियान चलाया गया और नशे से दूर रहने के संबंध में समझाइश दी गई।
• उपरोक्त के अलावा श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित कुंदन पैलेस में विगत दिनों आयोजित इटोपिया फ़ूड फेस्ट में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्वयं उपस्थित होकर युवाओं एवं सभी नगरवासियों को निजात जागरूकता अभियान से अवगत कराया गया और नशे से दूर रहने की सलाह दी गयी।
इस प्रकार लगातार निजात अभियान के तहत लोगों को नशे के दुष्परिणामों को बताते हुए उससे दूर रहने हेतु जागरूकता अभियान चलाए जाते रहेगा साथ ही साथ अवैध शराब बेचने वाले एवं नशे का सामान बेचने वालों पर लगातार कार्यवाही भी की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कलेक्टर ने की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा
Next post प्रधानमंत्री का लाभार्थियों के साथ सीधा संवाद
error: Content is protected !!